
भारत में कोरोनावायरस के 163 नए केस मिले, 9 की मौत
भारत में पिछले 24 घंटों में 163 ताजा कोविड मामले सामने आए हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह सूचना दी है। इसी अवधि में, देश में नौ कोविड से संबंधित मौतें दर्ज हुई, जिसके बाद मौत का आंक़ड़ा 5,30,690 तक पहुंच गया। इस बीच, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,380 रह गई है, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 176 रोगी ठीक हुए। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.80 प्रतिशत है। साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 1,25,361 परीक्षण किए गए। पिछले 24 घंटों में दिए गए 87,723 टीकों के साथ, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज शुक्रवार सुबह तक 220.02 करोड़ से अधिक हो गया।
कोरोनावायरस अपडेट Coronavirus Update Today
विश्व में कोरोना के नए मामलों पर नजर रखने वाली संस्था worldmeter के अनुसार, बीते 24 घंटों में पूरी दुनिया में कोरोना के 6.60 लाख नए मरीज मिले। भारत में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 185 नए मामले सामने आए हैं। इस समय भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,402 है। 20 दिसंबर देश में 112 नए मामले सामने आए। 19 दिसंबर 135 नए मामले सामने आए थे, जबकि 18 दिसंबर को 176 नए मामले मिले थे, जबकि 1 नवंबर को 1,046 नए मामले सामने आए थे।
कोरोना पर आज भी करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक बैठक करेंगे। बैठक में हालात से निपटने के लिए और किसी भी बड़ी मुसीबत से बचने के लिए योजना बनाई जाएगी।
नेजल वैक्सीन को केंद्र सरकार की मंजूरी
कोरोनावायरस से बचाव के लिए एक नई दवा बाजार में आ गई है। केंद्र सरकार ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। नेजल वैक्सीन बूस्टर डोज के तौर पर लगेगी। DCGI ने इंट्रा नेजल कोविड वैक्सीन को 18+ साल के लिए मंजूरी दी है। भारत बायोटेक की इस वैक्सीन का पहले BBV154 नाम था अब इसे iNCOVACC नाम दिया गया है।
Updated on:
23 Dec 2022 01:39 pm
Published on:
23 Dec 2022 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
