6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में कोरोनावायरस के 163 नए केस मिले, 9 की मौत

Coronavirus Updates Today चीन में जिस तरह से कोरोनावायरस का हाहाकार मचा हुआ है। भारत में अभी ऐसा कुछ नहीं है। फिर भी केंद्र सरकार कोरोनावायरस को लेकर अलर्ट है। इस बीच देश में कोरोनावायरस अपडेट के तहत पिछले 24 घंटों में कोविड-19 जांच में 163 ताजा केस सामने आए हैं। 9 लोगों की मौत की सूचना है। #Corona

2 min read
Google source verification
coronavirus_updates.jpg

भारत में कोरोनावायरस के 163 नए केस मिले, 9 की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में 163 ताजा कोविड मामले सामने आए हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह सूचना दी है। इसी अवधि में, देश में नौ कोविड से संबंधित मौतें दर्ज हुई, जिसके बाद मौत का आंक़ड़ा 5,30,690 तक पहुंच गया। इस बीच, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,380 रह गई है, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 176 रोगी ठीक हुए। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.80 प्रतिशत है। साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 1,25,361 परीक्षण किए गए। पिछले 24 घंटों में दिए गए 87,723 टीकों के साथ, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज शुक्रवार सुबह तक 220.02 करोड़ से अधिक हो गया।

कोरोनावायरस अपडेट Coronavirus Update Today

विश्व में कोरोना के नए मामलों पर नजर रखने वाली संस्था worldmeter के अनुसार, बीते 24 घंटों में पूरी दुनिया में कोरोना के 6.60 लाख नए मरीज मिले। भारत में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 185 नए मामले सामने आए हैं। इस समय भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,402 है। 20 दिसंबर देश में 112 नए मामले सामने आए। 19 दिसंबर 135 नए मामले सामने आए थे, जबकि 18 दिसंबर को 176 नए मामले मिले थे, जबकि 1 नवंबर को 1,046 नए मामले सामने आए थे।

कोरोना पर आज भी करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बैठक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक बैठक करेंगे। बैठक में हालात से निपटने के लिए और किसी भी बड़ी मुसीबत से बचने के लिए योजना बनाई जाएगी।

नेजल वैक्सीन को केंद्र सरकार की मंजूरी

कोरोनावायरस से बचाव के लिए एक नई दवा बाजार में आ गई है। केंद्र सरकार ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। नेजल वैक्सीन बूस्टर डोज के तौर पर लगेगी। DCGI ने इंट्रा नेजल कोविड वैक्सीन को 18+ साल के लिए मंजूरी दी है। भारत बायोटेक की इस वैक्सीन का पहले BBV154 नाम था अब इसे iNCOVACC नाम दिया गया है।

यह भी पढ़े - भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को मिली मंजूरी, नाक में दवा की सिर्फ एक बूंद कोरोना से बचाएगी

यह भी पढ़े - नया शोध : कोविड मरीजों में स्वाद और सूंघने की खत्म हो रही है क्षमता