30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन नौसेना की ताकत बढ़ाने के लिए देश का तीसरा एंटी-सबमरीन वॉरफेयर कॉर्वेट ‘अंजदीप’ लॉन्च हुआ

Submarine Anjdeep Launch : भारतीय नौसेना के एंटी-सबमरीन वॉरफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट के आठ जहाजों में से तीसरे जहाज अंजदीप को लॉन्च कर दिया गया है। जिसके बाद इंडियन नेवी की ताकत बढ़ जाएगी।

2 min read
Google source verification
country_third_anti_submarine_warfare_corvette_anjadeep.jpg

Submarine Anjdeep Launch : भारतीय नौसेना (Indian Navy) के एंटी-सबमरीन वॉरफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट (Anti-Submarine Warfare Shallow Water Craft) के आठ जहाजों में से तीसरे जहाज 'अंजदीप' (Anjdeep) को लॉन्च कर दिया गया है। 'अंजदीप' की लॉन्चिंग मंगलवार को तमिलनाडु के कट्टुपल्ली बंदरगाह के लार्सेन एंड टुब्रो में की गई है। बता दें कि इस जहाज का निर्माण कोलकाता की कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) ने किया है।

2019 में कॉन्ट्रैक्ट हुआ था साइन

बता दें कि गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स और रक्षा मंत्रालय के बीच जहाज निर्माण के लिए अप्रैल 2019 में एक कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ था। जिसके तहत यह उन आठ जहाजों में से तीसरा जहाज है। एक अधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि जहाज का नाम कर्नाटक के कारवार बंदरगाह पर स्थित अंजदीप द्वीप के नाम पर रखा गया है। यह इसके सामरिक समुद्री महत्व को दर्शाता है।

अर्नाला श्रेणी के जहाज भारतीय नौसेना के सेवारत अभय वर्ग एएसडब्ल्यू कॉर्वेट्स की जगह लेंगे। जीआरएसई द्वारा निर्मित जहाजों का 'अर्नाला' श्रेणी के जहाज नौसेना के एंटी-सबमरीन वारफेयर कॉर्वेट के वर्तमान 'अभय' श्रेणी की जगह लेंगे। इस जहाज को तटीय जल में पनडुब्बी-रोधी संचालन, कम तीव्रता वाले समुद्री संचालन, दूसरों के बीच उपसतह निगरानी करने के लिए डिजाइन किया गया है।

यह भी पढ़े - Farmers Protest : किसानों ने हरियाणा में किया हाईवे जाम, सूरजमुखी पर MSP की रिहाई की मांग

जहाजों का 80 प्रतिशत स्वदेशीकरण होगा

गौरतलब है कि करीब 77 मीटर लंबे प्रत्येक जहाज में 25 समुद्री मील की अधिकतम गति और 1,800 समुद्री मील की सहनशीलता के साथ 900 टन का विस्थापन होगा। नौसेना के जहाजों का 80 प्रतिशत स्वदेशीकरण होगा। वाइस एडमिरल और सामरिक बल कमान के कमांडर इन चीफ आर बी पंडित आज लॉन्च समारोह में उपस्थित थे।

बता दें कि जहाज 'अंजदीप' के लॉन्च इवेंट में वाइस एडमिरल और सामरिक बल कमान के कमांडर इन चीफ आर बी पंडित भी मौजूद रहे। रक्षा मंत्रालय की ओर से किए गए कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, चार जहाजों का निर्माण जीआरएसई, कोलकाता द्वारा किया गया है, जबकि शेष चार जहाजों को लार्सन एंड टुब्रो, शिपबिल्डिंग, कट्टुपल्ली को सौंपा गया है।

यह भी पढ़े - कर्मचारियों को तनावमुक्त रखने के लिए सरकार ने खोजी नई तरकीब, लिया अहम फैसला

Story Loader