24 घंटों में कोरोना के 2,51,209 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 51 हजार 209 नए मामले सामने आए और वहीं 627 लोगों की मौत हुई। इस दौरान 3 लाख 47 हजार 443 लोग कोरोना से ठीक हुए। रिकवरी दर की बात करें तो वर्तमान में 93.60% है। इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 3 करोड़ 80 लाख 24 हजार 771 हो गई है। दैनिक सकारात्मकता दर 15.88 फीसदी रहा।
India reports 2,51,209 new #COVID19 cases, 627 deaths and 3,47,443 recoveries in the last 24 hours
— ANI (@ANI) January 28, 2022
Active case: 21,05,611 (5.18%)
Daily positivity rate: 15.88%
Total Vaccination : 1,64,44,73,216 pic.twitter.com/vz7DhaPdvz
एक्टिव केस 21 लाख से ज्यादा
सरकार के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1 अरब 64 करोड़ 44 लाख 73 हजार 216 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। बीते 24 घंटों के दौरान 57 लाख 35 हजार 692 लोगों को डोज दी गई। देश में एक्टिव केस 22 लाख से घटकर 21 लाख 05 हजार 611 पर आ गए हैं। यह कुल केस का 5.18% हैं। वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट 15.88% है।
RRB-NTPC protest: छात्र संगठनों का आज बिहार बंद का ऐलान, महागठबंधन ने भी किया समर्थन, पड़ोसी राज्यों में अलर्ट
केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा केस
- केरल में 24 घंटों में कोरोना के 51,739 नए मामले, 11 की मौत- कर्नाटक में कोरोना के 38,083 नए मामले, 49 की मौत
- तमिलनाडु में कोविड के 28,515 नए मामले, 53 की मौत
- महाराष्ट्र में कोरोना के 25,425 नए मामले, 42 की मौत
- गुजरात में कोरोना के 12,911 नए मामले, 22 की मौत
- दिल्ली में कोरोना के 4,291 नए मामले, 34 की मौत
- पश्चिम बंगाल में कोरोना के 3,608 नए मामले, 36 की मौत