
दिल्ली से ऐसा मामला सामने आ रहा जहां बवाना इलाके में लापरवाही से वाहन चलाने के कारण एक व्यक्ति और उसके किशोर मित्र की चार नाबालिगों ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या (Crime) कर दी। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह घटना राष्ट्रीय राजधानी के जी-ब्लॉक जेजे कॉलोनी में हुई, जब 20 और 17 वर्ष की आयु के पीड़ितों का बाइक चलाने के तरीके को लेकर चार नाबालिग लड़कों से झगड़ा हो गया।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित सड़क पर "ज़िग-ज़ैग तरीके से" बाइक चला रहे थे। चारों आरोपियों ने उन्हें रोका, जिसके बाद दोनों समूहों में झगड़ा हो गया। तीखी बहस के दौरान, चार आरोपियों में से दो ने बाइक सवार और उसके दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों में से दो की उम्र 15 साल है, जबकि अन्य दो की उम्र 16 और 13 साल है। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
Published on:
31 Oct 2024 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
