पहले काटा खुद का गला, फिर बरसाई गोलियां, वीडियो में कैद हुआ खौफनाक मंजर
दिल्ली के मानसरोवर पार्क थाना क्षेत्र में एक युवक ने पहले खुद का गला काट लिया। खून से लथपथ युवक सड़क पर निकल आया और पुलिस के नजदीक पहुंचकर उसने गोली चला दी। मौके पर मौजूद लोग ने यहां-वहां छुपकर अपनी जान बचाने की कोशिश की। गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बाद पुलिस ने आरोपी कृष्ण के पास से दिल्ली पुलिस के एएसआई जितेंद्र की पिस्टल रिकवर कर ली है और घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया।