22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyclone Asani: अंडमान और निकोबार द्वीप में तेज हवाओं के साथ बारिश, एनडीआरएफ की पांच टीमें तैनात

Cyclone Asani: चक्रवात ‘आसनी’ ने रविवार को अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में प्रवेश कर लिया है। अंडमान एवं निकोबार द्वीप के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। वहीं पोर्ट ब्लेयर में जनजीवन सामान्य रहा है। एहतियात के तौर पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की पांच टीमें तैनात की गई है।

2 min read
Google source verification
Cyclone Asani

Cyclone Asani

Cyclone Asani: चक्रवात ‘आसनी’ के प्रभाव से रविवार को अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। इससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। चक्रवाती तूफान के तेजी से द्वीप समूह की तरफ बढ़ने के चलते जहाज सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। मछुआरों को भी समुद्र में नहीं जाने का अलर्ट जारी किया गया है। एहतियात के तौर पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की पांच टीमें तैनात की गई है। एहतियात के तौर पर द्वीप समूह के विभिन्न हिस्सों में छह राहत शिविर भी स्थापित किए गए हैं। चक्रवात को देखते हुए प्रशासन द्वारा यात्रियों व अन्य लोगों के लिए हेल्पलाइन- टोल-फ्री नंबर भी जारी किया गया है।

उत्तर और मध्य अंडमान में बारिश के साथ तेज हवाएं
अधिकारियों के मुताबिक, चक्रवात ‘आसनी’ ने रविवार को अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में प्रवेश कर लिया है। अंडमान एवं निकोबार द्वीप के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। वहीं पोर्ट ब्लेयर में जनजीवन सामान्य रहा है। प्रशासन की तरफ से सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया जा रहा है।

शिविरों में भोजन, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाएं
प्रशासन ने अस्थायी शिविरों की स्थापना की गई है। जहां पर जरूरतमद लोगों के लिए भोजन, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। खराब मौसम को देखते हुए नौ-परिवहन सेवाओं को तुरंत बंद करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। मछुआरों को अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी गई है।

एनडीआरएफ की पांच टीमें तैनात
यह साल का पहला चक्रवाती तूफान है जो तेजी से तेजी से द्वीप समूह की तरफ बढ़ रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, एहतियात के तौर पर द्वीप समूह के विभिन्न हिस्सों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की पांच टीमों को तैनात किया गया है। छह राहत शिविर भी स्थापित किए गए हैं।

हेल्पलाइन- टोल-फ्री नंबर
लोगों को परेशानी नहीं हो इसलिए प्रशासन ने पहले ही हेल्पलाइन नंबर और सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर को जारी कर दिया है। आपातकालीन संपर्क कर सकते हैं - जिला नियंत्रण कक्ष - 03192-238881/240127, आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष - 03192-234287/240126 और लोक निर्माण विभाग - 9434274118। अगर हालात बिगड़े तो इन नंबरों के सहारे संपर्क किया जाएगा।

21 मार्च को तूफान आसनी के तेज होने के आसार
मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से के ऊपर एक कम दबाव क्षेत्र बन गया है। दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर कम दबाव का क्षेत्र पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है और 20 मार्च को एक दबाव और 21 मार्च के आसपास चक्रवाती तूफान आसनी के तेज होने के आसार हैं।