25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyclone Mocha Updates : IMD का अलर्ट इन राज्यों को घेरे में लेगा मोका तूफान, तेज हवा संग होगी झमाझम बारिश

Cyclone Mocha Updates साल 2023 का पहला साइक्लोन आ रहा है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि, Cyclone Mocha 10 मई से चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है। धीरे-धीरे ये तीव्र होता जाएगा। इस दौरान कई सारे राज्य प्रभावित हो सकते है। इन राज्यों में तेज हवाएं और झमाझम बारिश होगी। सर्तक रहने की जरुरत है।

2 min read
Google source verification
cyclone_mocha_updates.jpg

Cyclone Mocha Updates : IMD का अलर्ट इन राज्यों को घेरे में लेगा मोका तूफान, तेज हवा संग होगी झमाझम बारिश

IMD alert मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव आ रहा है। आईएमडी ने साइक्लोन 'मोका' को लेकर अलर्ट जारी किया है कि, Cyclone Mocha दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर सोमवार को कम दबाव का क्षेत्र बना रहा है। कम दबाव का यह क्षेत्र यहां पर ही 9 मई को चक्रवात में बदल सकता है। जिसके बाद में दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर के पूर्वी मध्य खाड़ी के इलाकों में 10 मई को चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है। आईएमडी डीजी मृत्‍युंजय मोहापात्रा ने बताया क‍ि, चक्रवाती तूफान 10 मई तक धीरे-धीरे बढ़ेगा और फिर तीव्र होता जाएगा। यह बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग की ओर बढ़ेगा और 12 मई की सुबह तक यह पूर्वी मध्य खाड़ी के मध्य भाग के ऊपर होगा। मोका तूफान को लेकर तीन राज्यों पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। यह साल 2023 का पहला चक्रवात मोका है। मोका तूफान को लेकर अगला बुलेटिन मंगलवार को जारी होगा। बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने मोका तूफान को लेकर लोगों से न घबराने की अपील की है।

तूफान मोका के जद में होंगे ये राज्य

मौसम विभाग का अलर्ट है कि, आने वाले चार दिन देश के कई राज्‍यों में झमाझम बार‍िश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आंध्र प्रदेश, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के कई इलाकों में भारी बारिश होगी। 9 और 10 मई को अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ओलावृष्टि हो सकती है।

यह भी पढ़ें - Weather Updates : मौसम विभाग का 4 मई तक तेज हवाओं संग भारी बारिश का अलर्ट, इन तीन कारणों से हो रहीं है मई में बारिश

साइक्लोन 'मोका' 12 मई को बदल लेगा अपना रास्ता, आईएमडी अपडेट

साइक्लोन 'मोका' पर आईएमडी डीजी मृत्‍युंजय मोहापात्रा ने बताया क‍ि, हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह बंगाल की मध्य खाड़ी के ऊपर एक बहुत ही भयंकर चक्रवाती तूफान बन जाएगा। और 12 मई से अपना रास्ता बदल लेगा। फिर 'मोका' बांग्लादेश और म्यांमार तट की ओर बढ़ जाएगा।

चक्रवात से डरने की जरूरत नहीं - CM ममता बनर्जी

चक्रवात मोका पर पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने कहाकि, हम स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं, अगर 10 और 11 मई को हालात बिगड़ते हैं तो हम तटीय इलाकों से लोगों को बचाएंगे। इसके बाद यह चक्रवात बांग्लादेश और फिर म्यांमार की ओर बढ़ जाएगा। चक्रवात से डरने की जरूरत नहीं है, हमने बचाव के सारे इंतज़ाम किए हैं।

यह भी पढ़ें - Weather Updates : आईएमडी ने बताया, देश में मई माह में कहां होगी झमाझम बारिश और कहां चलेगी लू