अलग गोरखालैण्ड राज्य की मांग को लेकर पिछले डेढ़ महीने से दार्जिलिंग में लगातार बंद चल रहा है। बुधवार को 49वें दिन दुकान-बाजार बंद रहे। सडक़ों पर कम वाहन निकले। लोग अपने घरों में दुबके रहे। लागातार बंद से दार्जिलिंग के पहाड़ी क्षेत्र में खाद्य संकट उत्पन्न हो गया है। गोजमुमो समर्थक और कुछ स्वयंसेवी संस्था के लोग रोजमर्रा के सामान जैसे सब्जी, चावल-दाल, नमक वगैरह उपलब्ध करा रहे हैं।