6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Simhastha Kumbh Mela: सिंहस्थ कुंभ मेले की तारीखों का हुआ ऐलान, सीएम बोले- इंतजाम देखकर दुनिया रह जाएगी दंग

Simhastha Kumbh Mela 2027: सीएम फडणवीस ने आगे कहा कि इस बार का यह मेला लंबा चलने वाला है इसलिए स्नान की कई प्रमुख तिथियां और पुण्य पर्व लोगों को देखने को मिलेंगे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Jun 01, 2025

नासिक में 31 अक्टूबर 2026 से शुरू होगा कुंभ मेला (Photo-CMO Maharashtra)

Simhastha Kumbh Mela: सिंहस्थ कुंभ मेला नासिक-त्र्यंबकेश्वर में आयोजित होगा। यह महापर्व 31 अक्टूबर 2026 को ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा और 24 जुलाई 2028 तक चलेगा। यह घोषणा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई बैठक में की गई। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस भव्य समागम के लिए किए जाने वाले प्रबंधों के पैमाने को देखकर दुनिया दंग रह जाएगी।

31 अक्टूबर 2026 को होगा शुरू

बता दें कि 31 अक्टूबर 2026 को सिंहस्थ कुंभ मेला त्र्यंबकेश्वर और नासिक के रामकुंड में 'ध्वजारोहण' के साथ शुरू होगा। 29 जुलाई 2027 को नासिक में 'नगर प्रदक्षिणा' होगी। पहला अमृत स्नान 2 अगस्त 2027, दूसरा अमृत स्नान 31 अगस्त 2027 और तीसरा व अंतिम स्नान 11 सितंबर 2027 को नासिक में और 12 सितंबर 2027 को त्र्यंबकेश्वर में होगा।

24 जुलाई 2028 को होगा समापन

24 जुलाई 2028 को ध्वज को उतार लिया जाएगा, जो कि सिंहस्थ कुंभ मेले के समापन का प्रतीक होगा। बता दें कि यह मेला 12 साल में एक बार आयोजित किया जाता है।पिछला सिंहस्थ कुंभ मेला वर्ष 2015-16 में नासिक और त्र्यंबकेश्वर में आयोजित किया गया था। कुंभ महोत्सव पारंपरिक रूप से नासिक-त्र्यंबकेश्वर, प्रयाग, हरिद्वार और उज्जैन में आयोजित किया जाता है। अर्ध कुंभ हर छह साल बाद प्रयाग और हरिद्वार में आयोजित किया जाता है।

क्या बोले सीएम फडणवीस

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आगामी सिंहस्थ महाकुंभ पर कहा नासिक और त्र्यंबकेश्वर के कुंभ मेले के संदर्भ में एक बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें यहां के प्रमुख 13 अखाड़े भी मौजूद थे। सभी महंतों, साधु-संतों, पुरोहितों की मौजूदगी में हमने आयोजन पर चर्चा की।

इस बार लंबा चलेगा मेला- सीएम

सीएम फडणवीस ने आगे कहा कि इस बार का यह मेला लंबा चलने वाला है इसलिए स्नान की कई प्रमुख तिथियां और पुण्य पर्व लोगों को देखने को मिलेंगे। हमारी गोदावरी मां निर्मल और अविरल बहे, इस दृष्टि से भी योजना तैयार की है। 2000 करोड़ के काम पाइपलाइन में हैं। कुल मिलाकर एक दिव्य और भव्य मेला संपन्न हो, इस प्रकार की तैयारियां यहां की गई हैं।

यह भी पढ़ें- ‘बंगाल का चुनाव देश की सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ,’ ममता सरकार पर जमकर बरसे अमित शाह

टेंडर किए गए जारी-सीएम 

सीएम फडणवीस ने 4000 करोड़ रुपये की लागत वाले टेंडर जारी किए जा चुके हैं। 2000 करोड़ रुपये की लागत वाले अन्य कार्यों की निविदाएं भी जल्द ही जारी की जाएंगी। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, गोदावरी नदी की सफाई और 'साधुग्राम' के लिए भूमि अधिग्रहण का काम भी प्रगति पर है।