साजिद खान को बिग बॉस से हटाने की मांग पर स्वाति मालीवाल को रेप की धमकी, देखिए पूरा वीडियो
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि "2018 में मीटू कैंपेन में 10 महिलाओं ने निर्देशक व बिग बॉस प्रतियोगी साजिद खान के खिलाफ बहुत ज्यादा गंभीर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। उनमें से कुछ ने कहा था कि हासफुल-4 फिल्म के ऑडिशन के दौरान जब वे नाबालिग थी साजिद खान ने उनसे कहा था कि अपने पूरे कपड़े उतार दो। ऐसी ही एक महिला को साजिद खान द्वारा बोला गया कि अपने पूरे कपड़े उतार दो अगर उस लड़की का शरीर साजिद खान को अच्छा लगेगा तो तभी उसको रोल दिया जाएगा। इतने गंभीर आरोप वाले आदमी प्राइम टाइम सो में बैठा हुआ है, जिसको हटाने के लिए अनुराग ठाकुर को कंप्लेन दी है। तब से मुझे रेप की धमकी दी जा रही है।"