
जवानों संग दशहरा मनाने पहुंचे रक्षा मंत्री ने लिया सामरिक तैयारियों का जायजा
नई दिल्ली। जवानों के साथ दशहरा मनाने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में चीन से सटी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) की अग्रिम सीमा चौकियों का दौरा कर सामरिक तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अग्रिम चौकियों में जवान सैन्य कर्मियों से बातचीत की और कहा कि मौजूदा वैश्विक परिदृश्य के मद्देनजर देश के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
राजनाथ ने तवांग में सैनिकों के साथ शस्त्र पूजा की। उन्होंने विषम भौगोलिक परिस्थितियों में भी देश की सीमा पर तैनात होकर सदैव देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाले सैन्य कर्मियों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि समूचे देश को सशस्त्र बलों पर गर्व है और वह उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों की वीरता और प्रतिबद्धता जैसे कारणों की बदौलत ही आज अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का कद बढ़ा है और अब वह सबसे शक्तिशाली देशों में शुमार हो चुका है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि दुनिया में जो हालात बन रहे हैं, उसे देखते हुए हमें हर वक्त सतर्क और सजग रहते हुए किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना होगा। सरकार रक्षा उपकरणों के स्वदेशी उत्पादन के जरिए देश की सैन्य शक्ति को मजबूत बनाने के हरसंभव प्रयास कर रही है।
युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि
राजनाथ ने तवांग युद्ध स्मारक का दौरा कर 1962 के भारत-चीन युद्ध में प्राणोत्सर्ग करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता, सेना की चौथी कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल मनीष एरी व अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इससे पहले रक्षा मंत्री ने सोमवार को असम के तेजपुर में कोर मुख्यालय का दौरा कर पूर्वी सीमा पर सामरिक तैयारी की जानकारी ली।
Published on:
25 Oct 2023 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
