Delhi pollution : दिल्ली में वायु प्रदूषण और बढ़ा, दिल्ली सरकार अब ऐसे कम करेगी AQI
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण से हालात काफी खराब हैं। लगातार वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बढ़ता जा रहा है। शनिवार को दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई 400 के पास पहुंच गया है। जिसे प्रदूषण का खतरनाक स्तर माना जाता है। आज जनता के आंखों में जलन, सांस में दिक्कत जैसी कई समस्याएं हो रही हैं। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को कैसे कम करें इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक नया फार्मूला निकाला। वायु प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली के कई इलाकों में पानी का छिड़काव किया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में वृद्धि के बाद सराय काले खां इलाके में पानी का छिड़काव किया जा रहा है। अब देखना है कि, इस पानी के छिड़काव का वायु गुणवत्ता सूचकांक पर क्या असर पड़ता है।