scriptदिल्ली एयरपोर्ट का नया टर्मिनल-1 बनकर पूरी तरह तैयार, इस दिन से उड़ेगी पहली जहाज  | Delhi airport Terminal 1 ready for first flight | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली एयरपोर्ट का नया टर्मिनल-1 बनकर पूरी तरह तैयार, इस दिन से उड़ेगी पहली जहाज 

New Delhi: दिल्ली हवाई अड्डे की संचालक कंपनी डायल ने बुधवार को बताया कि 17 अगस्त को स्पाइसजेट की 13 उड़ानों को नये टर्मिनल-1 पर शिफ्ट किया जाएगा।

नई दिल्लीAug 14, 2024 / 06:31 pm

Prashant Tiwari

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल-1 आगामी 17 अगस्त से चालू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को इस टर्मिनल का उद्घाटन किया था, हालांकि नियामक मंजूरियां मिलने के बाद शनिवार को यह ऑपरेशनल होगा। 
Delhi airport Terminal 1 ready for first flight
टर्मिनल-2 और 3 पर बोझ कम होगा

दिल्ली हवाई अड्डे की संचालक कंपनी डायल ने बुधवार को बताया कि 17 अगस्त को स्पाइसजेट की 13 उड़ानों को नये टर्मिनल-1 पर शिफ्ट किया जाएगा। बाद में 2 सितंबर से इंडिगो भी अपनी 34 उड़ानों को टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 से टर्मिनल-1 पर स्थानांतरित करेगी। डायल का कहना है कि इस टर्मिनल के शुरू होने के बाद टर्मिनल-2 और 3 पर बोझ कम होगा।
Delhi airport Terminal 1 ready for first flight
28 जून से बंद था टर्मिनल-1

उल्लेखनीय है कि 28 जून को अलसुबह भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर पुराने डिपार्चर फोरकोर्ट पर छत गिर गई थी। हादसे में एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई थी जबकि कुछ लोग घायल हो गये थे। तत्काल प्रभाव से टर्मिनल से उड़ानों का संचालन बंद कर दिया गया था और टर्मिनल-1 की उड़ानों को बाद में टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 पर स्थानांतरित कर दिया गया था। इससे बाकी दोनों टर्मिनल पर दबाव बढ़ गया था।
Delhi airport Terminal 1 ready for first flight
टर्मिनल को दोबारा ऑपरेशनल करने में समय लगेगा

डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने एक बयान में कहा, “अत्याधुनिक टर्मिनल-1 के शुरू होने से हमारी क्षमता काफी बढ़ जाएगी। इससे टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 पर दबाव कम होगा।” सूत्रों ने बताया कि पुराने टर्मिनल-1 एक पर जो छत गिरी थी उसे ठीक करने और टर्मिनल को दोबारा ऑपरेशनल करने में समय लगेगा। अभी जांच रिपोर्ट का इंतजार है। उसके बाद ही निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेगा।

Hindi News/ National News / दिल्ली एयरपोर्ट का नया टर्मिनल-1 बनकर पूरी तरह तैयार, इस दिन से उड़ेगी पहली जहाज 

ट्रेंडिंग वीडियो