
Delhi Election 2025: कुछ ही समय में दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) होने वाले है। ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जुबानी प्रहार करते हुए बोले, 5 फरवरी को कमल का बटन मत दबाना ऐसा किया तो बीजेपी वाले मोहल्ला क्लिनिक बंद कर देंगे। उन्होंने आगे कहा, "दिल्ली में ‘काम की राजनीति’ को आगे बढ़ाने में राष्ट्रीय राजधानी के लोगों का साथ मिल रहा है, अगर आपने 5 फरवरी को झाड़ू का बटन न दबाकर कोई और बटन दबा दिया तो शानदार सरकारी स्कूल और अस्पताल (मोहल्ला क्लिनिक) बर्बाद हो जाएंगे।"
केजरीवाल ने आगे कहा, "आप लोगों के आशीर्वाद से हम महिला सम्मान योजना, संजीवनी योजना और पुजारी-ग्रंथी सम्मान जैसी योजनाओं पर चुनाव के बाद काम करेंगे। आप प्रमुख ने कहा, 'अगर गलती से भी दिल्ली में बीजेपी की सरकार आ गई तो वे झुग्गियां तोड़ देंगे, लेकिन जब तक आपका बेटा केजरीवाल जिंदा है, तब तक झुग्गियों को कुछ नहीं होगा।"
कालकाजी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने दावा करते हुए कहा कि, कालकाजी सीट पर बदलाव होने जा रहा है। साथ ही वह कहती है की कांग्रेस वापसी करने जा रही है। कांग्रेस पर लोगों का विश्वास वापस लौट रहा है। साथ ही AAP पर निशाना साधते हुए कहा केजरीवाल ने दिल्ली को बर्बाद किया है।
आपको बता दें दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा। उसके बाद चुनाव आयोग द्वारा 8 फरवरी को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
संबंधित विषय:
Published on:
21 Jan 2025 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
