18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Assembly Session: विधानसभा पेश की गई CAG रिपोर्ट, AAP ने किया जोरदार हंगामा, 12 विपक्षी विधायक सस्पेंड

Delhi Assembly Session: स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने विपक्ष की नेता आतिशी और गोपाल राय समेत आम आदमी पार्टी (आप) के अन्य नेताओं को नारेबाजी करने के लिए बाहर निकाल दिया।

2 min read
Google source verification

दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में विपक्ष का हंगामा

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को उप राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान नेता विपक्ष आतिशी सहित आप के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने विपक्ष की नेता आतिशी और गोपाल राय समेत आम आदमी पार्टी (आप) के अन्य नेताओं को नारेबाजी करने के लिए निलंबित का दिया। सदन के पटल पर कैग की रिपोर्ट पेश कर दी गई। आतिशी समेत 12 विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित किया गया है। विधानसभा से सस्पेंड होने के बाद आप के विधायक विधानसभा में अंबेडकर की प्रतिमा के पास आकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

हंगामें से उपराज्यपाल का भाषण हुआ बाधित

आप के विधायक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरों को कथित तौर पर हटाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इससे उपराज्यपाल विनय सक्सेना का भाषण बाधित हुआ।

AAP के सभी विधायक सस्पेंड

विधानसभा से पूरे दिन के लिए निलंबित किए जाने के बाद आप विधायक संजीव झा ने कहा, सोमवार को सीएम ऑफिस में डॉ. बीआर अंबेडकर की फोटो हटा दी गई है। उसकी जगह पीएम मोदी की तस्वीर लगा दी गई। आज स्पीकर से पूछा गया कि क्या क्या पीएम मोदी डॉ. बीआर अंबेडकर से बड़े हैं। इस पर उन्होंने हमारी पार्टी के विधायकों को निलंबित कर दिया।

आतिशी ने बीजेपी ने पर लगाए ये गंभीर आरोप

पूर्व सीएम और दिल्ली की एलओपी आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है। क्या बीजेपी सोचती है कि पीएम मोदी डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से महान हैं? जब आप विधायकों ने डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के नारे लगाए तो उन्हें निलंबित कर दिया गया। लेकिन जब बीजेपी विधायकों ने पीएम मोदी के नारे लगाए तो उन्होंने कुछ नहीं कहा। इसका मतलब है कि बीजेपी डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर से नफरत करती है।

यह भी पढ़ें- ….तो क्या अरविंद केजरीवाल के बनवाए ‘शीशमहल’ को जनता के लिए खोल देगी BJP की नई सरकार

बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा भारत: निलंबित AAP विधायक

निलंबित आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं ने विधानसभा परिसर के अंदर अंबेडकर की प्रतिमा के पास चित्रों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बाबा साहेब का ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगाए।