29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…तो क्या अरविंद केजरीवाल के बनवाए ‘शीशमहल’ को जनता के लिए खोल देगी BJP की नई सरकार

Delhi News: AAP दिल्ली की सत्ता से बाहर होने के बाद अब यह सवाल बना हुआ है कि BJP के नए सीएम का निवास AAP चीफ अरविंद केजरीवाल की ओर से बनवाया गया 'शीशमहल' होगा या नहीं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Akash Sharma

Feb 10, 2025

Sheeshmahal Delhi

Sheeshmahal Delhi

Delhi News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली में 27 साल से अधिक समय के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में लौटी है। दिल्ली चुनाव 2025 में BJP ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 70 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटें हासिल कीं, जो 2020 की उसकी आठ सीटों से 40 अधिक हैं। 2020 में 62 सीटें जीतने वाली आप 22 पर सिमट गई, जबकि कांग्रेस लगातार तीसरी बार खाता भी नहीं खोल सकी। AAP चीफ अरविंद केजरीवाल की ओर से दिल्ली सीएम पद पर रहते हुए बनाया गया 'शीशमहल' चर्चा का विषय रहा। BJP ने 'शीशमहल' को बनवाने में AAP पर बड़े घोटाले का आरोप लगाया था।

कहां रहेंगे BJP के नए CM ?

अब जब AAP दिल्ली की सत्ता से बाहर जा चुकी है तो अब यह सवाल बना हुआ है कि BJP के नए सीएम का निवास शीशमहल होगा या नहीं। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के नए मुख्यमंत्री सिविल लाइंस स्थित फ्लैगस्टाफ रोड स्थित 'शीश महल' बंगले में नहीं रहेंगे। बता दें कि आप सरकार की ओर से CM के रहने के लिए बनवाए गए आलीशान घर को BJP ने 'शीश महल' नाम दिया गया। साथ ही इसे बनवाने को लेकर भाजपा ने AAP पर बड़े घोटालों के आरोप लगाए थे। BJP के बड़े नेता दिल्ली के शीशमहल को लेकर यह कहते आएं हैं कि इसको जनता के लिए पर्यटन के लिहाज से खोल देना चाहिए। इसी के चलते यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शीशमहल को BJP की सरकार जनता के लिए खोलने का फैसला कर सकती है।

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री पर सस्पेंस

भाजपा नेतृत्व ने अभी तक सीएम पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है , लेकिन नवनिर्वाचित विधायक प्रवेश वर्मा को इस दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। 47 वर्षीय वर्मा विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को 4000 से ज्यादा वोटों से हराकर एक बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं। बता दें कि पश्चिमी दिल्ली से दो बार सांसद रह चुके प्रवेश वर्मा को पिछले वर्ष संसदीय चुनाव का टिकट नहीं दिया गया था। दिल्ली चुनाव 2025 में प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, इस सीट पर AAP प्रमुख लगातार तीन बार जीत चुके थे। बता दें कि प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा के पुत्र हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi News: भाजपा सरकार क्या अरविंद केजरीवाल की मुफ्त पानी, मुफ्त बिजली योजना को खत्म करेगी?

दिल्ली CM की रेस में ये नाम शामिल

भाजपा की वापसी के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि पार्टी नेतृत्व दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का फैसला करेगा। मालवीय नगर निर्वाचन क्षेत्र से आप के सोमनाथ भारती को लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने से रोकने वाले सतीश उपाध्याय, जनकपुरी सीट से नए विधायक आशीष सूद, रोहतास नगर से तीन बार विधायक रहे जितेंद्र महाजन और रोहिणी सीट से तीन बार विधायक रहे विजेंद्र गुप्ता जो दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं, के नाम भी चर्चा में हैं।

नए CM का शपथ ग्रहण समारोह

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद होगा। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण के बाद पीएम मोदी की पहली US यात्रा होगी।