5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Next CM: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री इस तारीख को ले सकते हैं शपथ? सामने आई यह जानकारी

Delhi Next CM: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)आज राष्ट्रीय राजधानी में सरकार गठन पर चर्चा के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा आज शाम 48 नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात करेंगे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Akash Sharma

Feb 09, 2025

PM Modi at BJP HQ for victory celebrations

PM Modi at BJP HQ for Delhi Election Victory Celebrations

Delhi Next CM: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस सप्ताह अमेरिका दौरे (PM Modi US Visit) से लौटने के बाद होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-In Ceremonry) एक भव्य आयोजन होगा, जो 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की सत्ता में वापसी का प्रतीक होगा और इसमें NDA शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया जाएगा।

दिल्ली भाजपा के प्रभारी ने दी यह जानकारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राष्ट्रीय राजधानी में सरकार गठन पर चर्चा के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा आज शाम 48 नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने कल शाम भाजपा ऑफिस में सरकार गठन और शपथ ग्रहण समारोह पर चर्चा की। दिल्ली भाजपा के प्रभारी बैजयंत पांडा ने कहा कि 10-15 दिनों में दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा।

दिल्ली के नए सीएम के चेहरे की रेस में यह नाम शामिल

भाजपा ने अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए अपने नाम की घोषणा नहीं की है। लेकिन नई दिल्ली से नवनिर्वाचित विधायक प्रवेश वर्मा को इस पद के लिए सबसे आगे देखा जा रहा है, क्योंकि उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराकर बड़ी जीत हासिल की है।

प्रवेश वर्मा: पश्चिमी दिल्ली से दो बार सांसद रह चुके प्रवेश वर्मा को पिछले साल संसदीय चुनाव का टिकट नहीं मिला था। इसके बाद वे विधानसभा चुनाव मैदान में उतरे और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उस सीट पर चुनाव लड़ा, जहां से वे लगातार तीन बार जीते थे और उन्हें 4,000 से अधिक वोटों से हराया। प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं।

आशीष सूद और पवन शर्मा: भाजपा के एक शीर्ष पदाधिकारी ने कहा कि, "आशीष सूद और पूर्व राज्य महासचिव (संगठन) पवन शर्मा" भी संभावित उम्मीदवार हैं। आशीष सूद ने जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र से 68,986 वोटों से जीत हासिल की। ​​वरिष्ठ भाजपा नेता सूद को भाजपा शासन के दौरान दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में प्रशासनिक मामलों का अच्छा अनुभव है।

महिला उम्मीदवार: रेखा गुप्ता और शिखा रॉय दो ऐसी नेता हैं जिन पर इस मामले में विचार किया जा सकता है। शिखा रॉय ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज को 3,188 वोटों से हराया। वहीं, रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग विधानसभा सीट से आप की बंदना कुमारी को 29,000 से अधिक वोटों से हराया।

ये भी पढ़ें: ‘दिल्ली में डबल इंजन सरकार विकास करेगी’, पीएम मोदी ने पूर्वांचल के लोगों का जताया विशेष आभार