3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली पांच सालों में बना भारत का सबसे प्रदूषित शहर, सुबह-सुबह धुंध की चादर, AQI 400 पार

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की शुरुआत धुंधभरी सुबह के साथ हुई। दिवाली से पहले वायु गुणवत्ता सूचकांक कई जगहों पर 400 के पार पहुंच गया है। राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के कारण बच्चों की स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

2 min read
Google source verification
delhi_air_pollution09.jpg

Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली की हवा लगातार बद से बदतर होती जा रही है। हवा में धुंध की चादर छा गई है। दिवाली से पहले वायु गुणवत्ता सूचकांक कई जगहों पर 400 के पार पहुंच गया है। यह प्रदूषण का सबसे खतरनाक स्तर है। राजधानी मे सुबह-सुबह धुंध की चादर छाई है। लोग जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजबूर है। एक रिपोट के अनुसार बीते पांच सालों से दिल्ली देश का सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ है। बताया जा रहा है आने वाले दिनों में दिल्ली की हवा और खराब हो सकती है।


5 साल में दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर

पिछले पांच सालों से दिल्ली देश का सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ है। रेस्पिरर रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर में राजधानी में पार्टिकुलेट मैटर 2.5 यानी हवाओं में अभिकरण का लेवल देश में सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है। साल 2021 से इसमें लगातार वृद्धि हो रही है। रेस्पिरर रिपोर्ट के अनुसार, देश के चार प्रमुख शहरों में एयर पोल्यूशन में हुई है। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता में अक्टूबर 2023 में PM 2.5 में बीते साल की तुलना में वृद्धि देखी गई है। वहीं, लखनऊ और पटना में गिरावट दर्ज की गई।

राजधानी में स्कूल दो दिनों के लिए बंद

कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी एंड मैनेजमेंट (CAQM) ने कल यानी गुरुवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की स्टेज III को तुरंत लागू करने के लिए कहा है। CAQM ने दिल्ली सरकार और एनसीआर के अन्य शहरों के प्रशासन को सलाह दी कि अगले कुछ दिन बच्चों के स्कूल बंद कर दिए जाएं। इसके साथ ही ऑनलाइन ही क्लासेज शुरू करने की सलाह दी है।

400 पार के पार पहुंचा AQI

दिल्ली की हवा जहरीली हो रही है। आज शुक्रवार को सुबह सुबह हवा में धुंध की चादर छा गई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स कई जगहों पर 400 के पार पहुंच गया है, जो प्रदूषण का खतरनाक स्तर माना जाता है। अशोर विहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक आज 420 है। बवाना का एक्यूआई 492 दर्ज किया गया। बुरारी क्रॉसिंग पर एक्यूआई 460 दर्ज हुआ है। सीआरआई आई मथुरा रोड में एयर क्वालिटी इंडेक्स 427 दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- Explainer: प्रदूषित वायु सबसे पहले शरीर के किस हिस्से पर हमला बोलता है और यह क्यों जान पर बन आती है?