8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में BJP को लगा बड़ा झटका, बीबी त्यागी ने थामा AAP का दामन

Delhi Politics: लक्ष्मी नगर से बीजेपी पार्षद रहे BB Tyagi ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। आप नेता मनीष सिसोदिया ने बीबी त्यागी को पार्टी में शामिल कराया।

2 min read
Google source verification

BB Tyagi Join AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election) से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। लक्ष्मी नगर से बीजेपी पार्षद रहे बीबी त्यागी (BB Tyagi) ने पार्टी छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बीबी त्यागी को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया। बीबी त्यागी पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता सदन और स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन भी रह चुके हैं। त्यागी पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर भी रह चुके हैं। बीबी त्यागी 2015 में लक्ष्मीनगर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, मात्र 5 हजार वोटों से आप प्रत्याशी नितिन त्यागी से हारे थे।

लक्ष्मीनगर से AAP के हो सकते हैं प्रत्याशी

बता दें कि लक्ष्मी नगर से आप के पूर्व विधायक और 2020 में प्रत्याशी रहे नितिन त्यागी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में संभावना है कि बीबी त्यागी लक्ष्मीनगर से आप आदमी पार्टी के प्रत्याशी हो सकते हैं। आप में इस तरह की ये तीसरी ज्वाइनिंग है। इससे पहले बीजेपी नेता ब्रह्मसिंह तंवर और कांग्रेस नेता जुबैर अहमद भी आप में शामिल हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले और मजबूतो होती AAP। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन बीबी त्यागी को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई।

मैं पार्टी को मजबूत करूंगा-बीबी त्यागी

आप में शामिल होने के बाद बीबी त्यागी ने कहा कि मैं पार्टी को मजबूत करूंगा। लोगों की सेवा करना हमरा मकसद है। जन सेवा के लिए आप से बेहतर पार्टी कोई नहीं है। वहीं आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि बीबी त्यागी दो बार पार्षद रहे हैं। वह लक्ष्मी नगर से 2015 में चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए थे। वह एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी में भी रहे हैं। आज वो आप ज्वाइन कर रहे हैं। उनके पार्टी में शामिल होने से पार्टी और मजबूत होगी। 

आम आदमी पार्टी होगी मजबूत-मनीष सिसोदिया

आप नेता मनीष सिसोदिया ने बीबी त्यागी के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि जब मैं पत्रकारिता करता था, तब से बीबी त्यागी को जानता हूं। उनका काफी लंबा राजनैतिक इतिहास रहा है। आम आदमी पार्टी में उनके आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी। बीबी त्यागी लक्ष्मी नगर से आते हैं उनके आने का लाभ लक्ष्मी नगर ही नहीं पूरी दिल्ली को मिलेगा।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में छठ पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश, LG के प्रस्ताव पर सीएम Atishi ने लिया फैसला