8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मैं BJP को जीत के लिए बधाई देता हूं’, Delhi Elections में हार स्वीकारते हुए बोले अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal Reacts on Delhi Elections Resuts 2025: AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमने पिछले 10 सालों में स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बहुत काम किया है। हम न केवल एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे बल्कि लोगों के बीच रहेंगे और उनकी सेवा करते रहेंगे।'

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Akash Sharma

Feb 08, 2025

Arvind Kejriwal reacts on delhi elections resuts 2025

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal Statement on Delhi Elections Results 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। दिल्ली में कुल 70 सीटों पर चुनाव हुआ। बता दें कि दिल्ली चुनाव में पूर्ण बहुमत के लिए 36 सीटों की जरूरत है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में BJP की जीत पर जश्न मना रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में 'झूठ का राज' खत्म हो गया है और यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग की शुरुआत है। इसी बीच आम आदमी पार्टी प्रमुख और पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने पोस्ट कर जनादेश को स्वीकारते हुए BJP को जीत की बधाई दी।

उम्मीद करता हूं कि BJP सभी वादों को पूरा करेगी- केजरीवाल

AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव 2025 के परिणाम पर कहा, "हम लोगों के जनादेश को बहुत विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे उन सभी वादों को पूरा करेंगे जिनके लिए लोगों ने उन्हें वोट दिया है। हमने पिछले 10 सालों में स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बहुत काम किया है। हम न केवल एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे बल्कि लोगों के बीच रहेंगे और उनकी सेवा करते रहेंगे।'

यह मोदी की गारंटी की जीत है-अमित शाह

अमित शाह ने कहा, "यह मोदी की गारंटी और पीएम मोदी के विकास के विजन में दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है। इस विशाल जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का हृदय से आभार। पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादों को पूरा करने और दिल्ली को दुनिया की नंबर-1 राजधानी बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।"