25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला, शख्स ने जड़ा थप्पड़

CM Rekha Gupta Attacked: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला हुआ है। हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर जनसुनवाई के दौरान चिल्लाने लगा और सीएम रेखा को थप्पड़ जड़ दिया।

2 min read
Google source verification
सीएम रेखा गुप्ता पर हमला (फोटोः @gupta_rekha)

CM Rekha Gupta (Photo: @gupta_rekha)

Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला हुआ है। आज सुबह जन सुनवाई के दौरान एक शख्स ने सीएम पर हमला किया। पुलिस ने हमलावर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि जन सुनवाई के दौरान आरोपी शख्स अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था। इस दौरान उसने सीएम को थप्पड़ जड़ दिया।

जनसुनवाई को डिरेल करने की कोशिश

दिल्ली बीजेपी के नेता प्रवीण शंकर ने कहा कि जन सुनवाई के बहाने एक शख्स सीएम गुप्ता के पास पहुंचा। उसने पहले सीएम को कुछ कागज दिया, फिर चिल्लाने लगा और थप्पड़ मार दिया। बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा कि मुझे लगता है कि रेखा गुप्ता पर हमले की यह कोशिश जन सुनवाई को डीरेल करने की मंशा से की गई है।

गुजरात के राजकोट का रहने वाला है आरोपी

शुरुआती जानकारी के अनुसार, आरोपी व्यक्ति की पहचान गुजरात के राजकोट निवासी राजेश भाई खिमजी सकारिया (41) के रूप में हुई है। वहीं दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को दिल्ली की मुख्यमंत्री पर हुए हमले की जानकारी दी है। जनसुनवाई के लिए पहुंचे शैलेंद्र ने कहा कि मैं उत्तम नगर से सीवर की शिकायत लेकर आया था। जब मैं गेट पर पहुंचा तो अफरा-तफरी मच गई क्योंकि मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारा गया। यह गलत है।

सीएम की हालत स्थिर, वह मजबूत महिला हैं: वीरेंद्र सचदेवा

घटना को लेकर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री हमेशा की तरह जनता से बात कर रही थीं। एक व्यक्ति उनके पास आया, कुछ कागज़ दिए और अचानक उनका हाथ पकड़कर उन्हें खींचने की कोशिश की। इस दौरान थोड़ी धक्का-मुक्की हुई। लोगों ने उसे पकड़ लिया। वो कौन है और अन्य सभी विवरणों की पुलिस जांच कर रही है। मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है। डॉक्टरों ने उनकी जांच की है। मैं उनसे मिला हूं, वे एक मज़बूत महिला हैं। ऐसा लगता है कि उनके सिर पर हल्की चोट लगी है। राजनीति में इस तरह की घटनाओं का होना निंदनीय हैं। जनसुनवाई जारी रहेगी।

जब दिल्ली की सीएम सुरक्षित नहीं, फिर...

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर मुख्यमंत्री आवास पर जनसुनवाई के दौरान हुए हमले पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। मुख्यमंत्री पूरी दिल्ली का नेतृत्व करती हैं। मुझे लगता है कि ऐसी घटनाओं की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है, लेकिन यह घटना महिला सुरक्षा की पोल भी खोलती है। अगर दिल्ली की मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी या आम महिला कैसे सुरक्षित रह सकती है?