6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Corona Case: राजधानी में कोरोना का विस्फोट, बीते 24 घंटे में सामने आए 10665 केस, 8 लोगों ने गंवाई जान

Delhi Corona Case राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में कोविड के डराने वाले नए मामले सामने आए हैं। 10665 लोगों कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जबिक 8 लोगों की मौत हो गई है। पिछले सात महीने में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

2 min read
Google source verification
Delhi Corona Case Rises in Capital 10665 New Cases 8 death Report last 24 hours

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच ओमिक्रॉन ने भी सरकार की चिंता बढ़ा दी है। खास तौर पर राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार में जोरदार इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना का विस्फोट देखने को मिला है। दिल्ली ( Delhi Corona Case ) में 10665 नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। यही नहीं यहां बीते 24 घंटे में 8 लोगों की कोरोना जैसे घातक वायरस के चलते जान चली गई हैं। बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पहले ही आशंका जताई थी कि दिल्ली में कोरोना के 10 से ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं।

राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस जबरदस्त विस्फोट देखने को मिला है। यहां बीते 24 घंटे में 10,665 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब संक्रमण दर 11.88 फीसदी पर पहुंच गई है। इस जानलेवा वायरस से 8 मौत भी हुई हैं।

यह भी पढ़ेँः Corona In India: कोरोना की दहशत के बीच फिर लॉकडाउन की तैयारी! जानिए किन राज्यों में क्या है पाबंदियां

इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 23,307 हो गई है। वहीं बुधवार को जारी हुए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में 10,665 नए मामले दर्ज हुए। खास बात यह है कि ये मामले पिछले 24 घंटों में करीब दोगुने हो गए हैं।

मंगलवार को दिल्ली में 5481 नए मामले सामने आए थे। इससे पहले 12 मई 2021 को कोविड के एक दिन में सबसे ज्यादा केस सामने आए थे। वहीं, पिछले 24 घंटों में 8 मौतें हुई हैं, जो कि 7 महीने बाद सबसे ज्यादा हैं. इससे पहले 26 जून 2021 को 9 मौत हुई थीं।

यह भी पढ़ेँः कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच होम आइसोलेशन को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, जानिए नए नियम

देश में 6.3 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रहे मामले


देश में भी कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है। अग्रवाल ने कहा कि पिछले आठ दिन में भारत में कोरोना के मामलों में 6.3 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। 29 दिसंबर को केस पॉजिटिविटी दर की बात करें तो ये 0.79 फीसदी थी, जो पांच जनवरी को 5.03 फीसदी हो गई है।

लव अग्रवाल के मुताबिक महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, झारखंड और गुजरात जैसे राज्यों में कोरोना के आंकड़े चिंता जनक बने हुए है।