30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूसरे समुदाय की लड़की से दोस्ती साबित हुई जानलेवा, सरेआम चाकू गोदकर हत्या

Murder In Delhi: मृतक यश की मां राखी ने कहा कि मुझे फोन आया कि किसी ने मेरे बेटे को मार दिया है। उसे साजिश के तहत मारा गया है। मैं चाहती हूं कि जिस लड़की और लड़के का नाम इस केस में शामिल है।

2 min read
Google source verification

दिल्ली में युवक की सरेआम चाकू गोदकर हत्या

Murder In Delhi: दिल्ली के गीता कॉलोनी में रविवार को दिनदहाड़े 21 वर्षीय युवक यश की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यश की स्कूटी गलती से गली में खड़े एक लड़के से हल्की सी टकरा जाने की वजह से यश की हत्या कर दी गई। मामूली विवाद ने कुछ ही पलों में झगड़े का रूप ले लिया और आरोपियों ने यश पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल यश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

मेरे बेटे को साजिश के तहत मारा गया: यश की मां राखी

मृतक यश के परिवार में मातम पसरा हुआ है। यश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। यश की मां राखी का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या साजिश के तहत की गई है। उन्होंने बताया कि यश की दोस्ती दूसरी समुदाय की एक लड़की से थी, जिसके परिवार वालों ने पहले भी उनके पति को जान से मारने की धमकी दी थी। राखी ने कहा, मुझे फोन आया कि किसी ने मेरे बेटे को मार दिया है। मैं चाहती हूं कि इस केस में जिनका नाम आया है, उनसे पूछताछ कर सख्त सजा दी जाए। मुझे पुलिस पर भरोसा नहीं, वो अपराधियों की सुरक्षा कर रही है।

स्कूटी का साइट मिरर टच होने पर सिर पर तान दी थी पिस्टल

यश के साथ मौजूद उसके दोस्त अमन ने बताया कि स्कूटी का साइड मिरर टच होने की बात पर पहले कहासुनी हुई। इसके बाद एक लड़के ने यश के सिर पर पिस्टल तान दी, वहीं दूसरा लड़का कुछ और लड़कों को बुलाकर ले आया, जिनके हाथ में चाकू थे। यश पर सड़क पर ही चाकुओं से हमला किया गया। अमन ने बताया कि वह यश को ऑटो में बैठाकर अस्पताल ले गया, लेकिन यश को नहीं बचाया जा सका।

यह भी पढ़ें- पैरों में गिरकर गिड़गड़ाई…फिर भी नहीं रूके, वो मुझे खींचकर रूम में ले गए: दहला देगी कोलकाता गैंगरेप पीड़िता की आपबीती

हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि झगड़े के दौरान ही आरोपियों ने अचानक चाकू निकालकर यश पर हमला कर दिया और वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश दी जा रही है। यश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- कोलकाता मेडिकल कॉलेज के बाद अब IIT मद्रास शर्मसार! अंधेरे में छात्रा के साथ गंदी हरकत

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। इस हत्या ने दिल्ली में सड़क पर बढ़ रही गुंडागर्दी और युवाओं के बीच बढ़ते हिंसा के मामलों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Story Loader