
दिल्ली (Delhi) के एक अस्पताल (hospital) से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला दिल्ली के जैतपुर इलाके का है। अस्पताल में दो लोग ड्रेसिंग करवाने पहुंचते है और ड्रेसिंग (dressing) करने के बाद डॉक्टर से मिलने के लिए कहते है। जैसे ही वे डॉक्टर के केबिन में पहुंचते है, डॉक्टर को गोली मार देते है और मौके पर ही डॉक्टर की मृत्यु हो जाती है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कालिंदी कुंज पुलिस के मुताबिक मामला जैतपुर में स्थित नीमा अस्पताल का है।
मृतक डॉक्टर का नाम जावेद बताया जा रहा है। पुलिस इस घटना में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस की टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार सर्चिंग कर रही है।
5 महीने पहले भी डॉक्टर की हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि हत्या में कुल 7 लोग शामिल थे. इनमें 4 नेपाली थे।
Published on:
03 Oct 2024 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
