13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलाज के बहाने अस्पताल पहुंचे बदमाशों ने डॉक्टर की गोली मारकर की हत्या

दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात दिल्ली के जैतपुर इलाके की है। अस्पताल में दो युवक इलाज के बहाने अस्पताल में आए थे।

less than 1 minute read
Google source verification

दिल्ली (Delhi) के एक अस्पताल (hospital) से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला दिल्ली के जैतपुर इलाके का है। अस्पताल में दो लोग ड्रेसिंग करवाने पहुंचते है और ड्रेसिंग (dressing) करने के बाद डॉक्टर से मिलने के लिए कहते है। जैसे ही वे डॉक्टर के केबिन में पहुंचते है, डॉक्टर को गोली मार देते है और मौके पर ही डॉक्टर की मृत्यु हो जाती है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कालिंदी कुंज पुलिस के मुताबिक मामला जैतपुर में स्थित नीमा अस्पताल का है।

कौन है डॉक्टर?

मृतक डॉक्टर का नाम जावेद बताया जा रहा है। पुलिस इस घटना में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस की टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार सर्चिंग कर रही है।

कुछ महीने पहले भी हुई थी ऐसी वारदात

5 महीने पहले भी डॉक्टर की हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि हत्या में कुल 7 लोग शामिल थे. इनमें 4 नेपाली थे।

ये भी पढ़े: Bihar के फर्जी IPS ने शुरू किया नया काम, बन चुका है हीरो, नकली वर्दी में ही करता दिखा डांस