8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Election 2025: 46 प्रतिशत प्रत्याशियों ने 5वीं से 12वीं तक की पढ़ाई, 29 उम्मीदवार नहीं गए कभी स्कूल

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रहे 29 प्रत्याशी कभी स्कूल नहीं गए है। उन्होंने खुद को असाक्षर बताया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Jan 29, 2025

Association for Democratic Reforms

Association for Democratic Reforms

Delhi Election 2025: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले 'एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR)' ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया है कि दिल्ली चुनाव लड़ रहे 699 प्रत्याशियों में से 46 प्रतिशत ने 5वीं से 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है।

29 प्रत्याशी नहीं गए कभी स्कूल

बता दें कि इसके अलावा 322 प्रत्याशियों ने खुद को ग्रैजुएट या इससे अधिक पढ़ा लिखा बताया है। इसमें 126 स्नातक, 84 स्नातक पेशेवर और 104 स्नातकोत्तर हैं। आठ उम्मीदवारों के पास डॉक्टरेट की डिग्री है। वहीं 18 उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा भी है, जिसमें उन्होंने तकनीकी या व्यावसायिक विशेषज्ञता प्राप्त की हुई है। 29 उम्मीदवारों ने खुद को असाक्षर बताया है। वहीं 6 प्रत्याशियों ने अपने को सिर्फ साक्षर लिखा है।

स्नातक पेशेवरों की संख्या 62 से बढ़कर हुई 84

गहन विश्लेषण से अन्य कई बातें भी सामने आई है। दरअसल, स्नातक पेशेवरों की संख्या 62 से बढ़कर 84 और स्नातकोत्तर प्रत्याशियों की संख्या 90 से बढ़कर 104 हो गई है। हालांकि डॉक्टरेट की डिग्री रखने वाले प्रत्याशियों की संख्या में कमी हुई है। ये 11 से घटकर 8 हो गई है। इसके अलावा असाक्षर प्रत्याशियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। यह 16 से बढ़कर 29 हो गई है।

यह भी पढ़ें-‘दिल्ली में हिंसा के समय कहीं नहीं दिखे…’, केजरीवाल पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

41 से 60 प्रतिशत तक 56 प्रतिशत है उम्मीदवार

वहीं दिल्ली चुनाव लड़ रहे कुल प्रत्याशियों में से 41 से 60 साल तक की उम्र के सबसे ज्यादा 394 यानि 56 प्रतिशत उम्मीदवार है। वहीं 25 से 40 साल के बीच के करीब 198 और 61 से 80 वर्ष के बीच 106 प्रत्याशी है। इसके अलावा 80 साल से ज्यादा के 3 प्रत्याशी है। दिल्ली चुनाव 2025 में सबसे बुजुर्ग राजेंद्र (88 साल ) है जो कि आम जनमत पार्टी से चुनाव लड़ रहे है। सबसे कम उम्र में बहुजन समाज पार्टी के हर्षद चड्ढा और निर्दलीय प्रत्याशी भावना है। दोनों की आयु 25 साल है। प्रियंका कक्कड़ ने कांग्रेस पर लगाया आरोप, देखें वीडियो...