9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Election 2025: ‘मेरी तपस्या में कोई कमी…’, Mahila Adalat में अरविंद केजरीवाल ने ऐसा क्यों कहा

Delhi Mahila Adalat: Arvind Kejriwal ने कहा Amit Shah के लिए महिलाओं की सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं है, उनके लिए सरकारें गिराना मुद्दा है। अगर बीजेपी वाले वोट मांगने आए तो आप भी कह देना कि बीजेपी हमारे लिए कओई मुद्दा नहीं है।

2 min read
Google source verification
Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

Delhi Election 2025: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव से पहले आप ने सोमवार को महिला अदालत (Mahila Adalat) बुलाई। इस अदालत में कई महिलाओं ने अपनी पीड़ा सुनाई। इस दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जमकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अमित शाह (Amit Shah) के लिए महिलाओं की सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं है, उनके लिए सरकारें गिराना मुद्दा है। अगर बीजेपी वाले वोट मांगने आए तो आप भी कह देना कि बीजेपी हमारे लिए कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि एक सर्वे में दिल्ली की 60 प्रतिशत महिलाएं आम आदमी पार्टी को वोट दे रही हैं, मेरी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी जो 40 प्रतिशत महिलाएं वोट नहीं दे रही हैं। 100 प्रतिशत महिलाओं को आप को वोट देना है।

‘दिल्ली में दो सरकारें हैं’

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में दो सरकारें है। एक बीजेपी की केंद्र सरकार जिसने मंहगाई कर दी। दूसरी AAP की दिल्ली सरकार जिसने सब कुछ फ्री कर दिया। अब दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपये सम्मान राशि देंगे। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह जी एक बार कह दो कि आपसे दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही। फिर देखना दिल्ली की हमारी सवा करोड़ बहनें खुद दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक कर देंगी। केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह जी अपने पुलिसवालों को ठीक करो। मेरे लिए दिल्ली की महिलायें मेरी मातायें, मेरी बहनें हैं, मेरा परिवार हैं। मैंने दिल्ली में 3 लाख से ज़्यादा सीसीटीवी लगाये लेकिन एक बेटी ने आकर बताया कि पुलिस वाले अपराधी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी का इस्तेमाल ही नहीं करते। अमित शाह को कहना पड़ेगा कि अपने पुलिसवालों को ठीक करो। 

BJP ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया

केजरीवाल ने कहा कि आज से 10 साल पहले आपने मुझे दिल्ली के सरकारी स्कूल, अस्पताल, बिजली-पानी की व्यवस्था ठीक करने की जिम्मेदारी दी और वह मैंने पूरी की। लेकिन आपने केंद्र की BJP सरकार और गृह मंत्री अमित शाह को दिल्ली की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी थी लेकिन उन्होंने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। 

यह भी पढ़ें- Khan Sir: क्या खान सर 2025 में लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? खुद दिया यह जवाब