8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Election: जहरीले पानी मुद्दे पर PM मोदी का केजरीवाल पर हमला, “आप वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी…”

Delhi Chunav: अरविंद केजरीवाल और आप पर निशाना साधते हुए बोले PM मोदी "आप-दा वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी।" उन्होंने चुनाव हारने के डर से "घृणित आरोप" लगाए हैं और देश, हरियाणा और दिल्ली के लोग उन्हें इस "पाप" के लिए कभी माफ नहीं करेंगे और न ही भूलेंगे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Jan 29, 2025

PM Modi

Delhi Assembly Election: दिल्ली चुनाव (Delhi Election) में तीनों दलों में आरोपों का सिलसिला जारी है। ऐसे में केजरीवाल के आरोप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आप प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के "जहरीले पानी" वाले बयान पर जमकर हमला बोलते हैं। पीएम मोदी (PM Modi) ने अरविंद केजरीवाल की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव हारने के डर से "घृणित आरोप" लगाए हैं और देश, हरियाणा और दिल्ली के लोग उन्हें इस "पाप" के लिए कभी माफ नहीं करेंगे और न ही भूलेंगे। दरअसल केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए सोमवार को दावा किया था कि भाजपा शहर की जल आपूर्ति में “जहर मिला रही है।”

आप की डूबेगी लुटिया

PM मोदी आगे कहते हैं, "आप वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी।" घोंडा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आपदा वाले कहते हैं कि हरियाणा के लोग दिल्ली भेजे जाने वाले पानी में जहर मिला देते हैं। यह सिर्फ हरियाणा का नहीं बल्कि सभी भारतीयों का अपमान है। हमारा ऐसा देश है जहां पीने का पानी उपलब्ध कराना एक अच्छा काम माना जाता है। हारने का इतना डर ​​है कि वे कुछ भी बोल रहे हैं। मुझे यकीन है कि दिल्ली ऐसी बातें करने वालों को सबक सिखाएगी। आपदा वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी।

राजनीतिक लाभ के लिए पाप: PM

अपने राजनीतिक लाभ यमुना के लिए उन्होंने एक और पाप किया है, जिसे कभी माफ नहीं किया जा सकता। इतिहास उन्हें इसके लिए कभी माफ नहीं करेगा। देश और हरियाणा की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। दिल्ली के एक पूर्व सीएम ने हरियाणा के लोगों पर घिनौने आरोप लगाए हैं। हार के डर से 'आपदा' के लोग घबरा गए हैं। क्या हरियाणा के लोग दिल्ली के लोगों से अलग हैं। क्या हरियाणा में रहने वालों के रिश्तेदार दिल्ली में नहीं रहते हैं। क्या हरियाणा के लोग अपने ही लोगों के पीने के पानी में जहर मिला सकते हैं। हरियाणा द्वारा भेजा गया पानी दिल्ली में रहने वाला हर व्यक्ति पीता है, जिसमें ये प्रधानमंत्री भी हैं, मुख्य न्यायाधीश भी हैं, सभी दूतावास हैं, दिल्ली के गरीब भी हैं।

केजरीवाल को हार का डर

यह सिर्फ हरियाणा का ही नहीं, बल्कि देश और हमारे मूल्यों का अपमान है। यह वो देश है जो पीने के पानी को अच्छा काम मानता है। यह वो देश है जिसने दूसरों को पानी की आपूर्ति के लिए कुएं और बौलियां बनाई हैं। मुझे विश्वास है कि दिल्ली ऐसे घिनौने दावे करने वालों को सबक सिखाएगी। वे चुनाव हारने के डर से कुछ भी बोल रहे हैं।" सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा शासित हरियाणा सरकार ने दिल्ली को आपूर्ति किए जाने वाले यमुना के पानी में "जहर" मिलाया है ताकि "लोग मरें" और इसका दोष आप पर आए।

चुनाव आयोग ने मांगे सबूत

आयोग ने केजरीवाल को शिकायतों पर अपना जवाब, खास तौर पर तथ्यात्मक और कानूनी मैट्रिक्स पर साक्ष्यों के साथ 29 जनवरी को रात 8:00 बजे तक पेश करने का निर्देश दिया है, ताकि आयोग मामले की जांच कर सके और उचित कार्रवाई कर सके। कांग्रेस के नई दिल्ली के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर उनके "जहरीले पानी" वाले बयान को लेकर तीखा हमला किया और कहा कि उन्होंने बिना किसी सबूत के दूसरी सरकार पर "नरसंहार" का "गंभीर आरोप" लगाया है।

ये भी पढ़े: Delhi Election: केजरीवाल की बढ़ी दिक्कतें, चुनाव आयोग ने यमुना में जहर डालने के आज रात 8 बजे से पहले मांगे सबूत