
Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव में दागी और करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार है। तीनों ही प्रमुख दल, आम आदमी पार्टी (आप), भाजपा और कांग्रेस, दागियों को टिकट देने में पीछे नहीं हैं। आप ने कुल 70 में से सबसे ज्यादा 44 (62.85%) दागी नेताओं को टिकट दिया है जिनमें से 29 पर गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं। कांग्रेस के 29 (41.42%) दागी उम्मीदवारों में 13 और भाजपा के 20 (28%) दागी प्रत्याशियों में से 9 पर गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं। चुनाव नामांकन के साथ दाखिल हलफनामों का विश्लेषण के आधार पर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स (एडीआर) ने रिपोर्ट जारी कर यह जानकारी दी है। दिल्ली में पांच अरबपति उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
-132 उम्मीदवार दागी, 81 पर गंभीर अपराध के आरोप
-भाजपा के तीन, आप-कांग्रेस के एक-एक प्रत्याशी अरबपति
-23 प्रत्याशियों के पास 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति
-सबसे अमीर प्रत्याशी - करनैल सिंह (भाजपा-259 करोड़)
-322 प्रत्याशी ग्रेजुएट से ऊपर डिग्रीधारी, 324 पांचवी से 12वीं तक पढ़े, 6 साक्षर, 29 अनपढ़
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और दिल्ली इलेक्शन वॉच ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाग लेने वाले सभी 699 उम्मीदवारों के सेल्फ एफिडेविट का विश्लेषण किया है। यह आंकड़े उम्मीदवारों द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्रों पर आधारित हैं।
-278 उम्मीदवार राष्ट्रीय दलों से हैं।
-29 उम्मीदवार राज्य दलों से हैं।
-254 उम्मीदवार रजिस्टर्ड गैर-मान्यता प्राप्त दलों से हैं।
-138 उम्मीदवार निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रहे हैं।
एडीआर की इस रिपोर्ट ने चुनाव में भाग लेने वाले विभिन्न प्रकार के उम्मीदवारों की संरचना को उजागर किया है। राष्ट्रीय और राज्य दलों के साथ-साथ गैर-मान्यता प्राप्त दलों और स्वतंत्र उम्मीदवारों की भी बड़ी संख्या इस बार के चुनाव में भाग ले रही है।
Published on:
28 Jan 2025 07:39 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
