दिल्ली : मुखर्जीनगर के कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए इमारत से कूदे स्टूडेंट, देंखे Video
गुरुवार दोपहर दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर में अचानक आग लग गई। इससे वहां अफरातफरी की स्थिति मच गई। जान बचाने के लिए स्टूडेंट रस्सी के सहारे बिल्डिंग से बाहर निकलते दिखे। मिली जानकारी के अनुसार मुखर्जी नगर स्थित संस्कृति कोचिंग सेंटर में आग लगी। आग पर काबू पाने के लिए 11 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे कोचिंग सेंटर के छात्र तीसरी मंजिल से रस्सी से नीचे कूद रहे हैं। वहीं दमकल विभाग के कर्मियों ने बताया कि मौके पर पहुंचकर छात्रों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है। इस घटना में 4 छात्र चोटिल हुए हैं। देंखे मुखर्जी नगर में लगी भीषण आग का यह वीडियो।