5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में उपहार सिनेमा से लेकर मुंडका अग्निकांड तक भीषण अग्निकांड में जिंदा जले लोग, जानिए कब-कब हुए हादसे

दिल्ली के मुंडका में मेट्रो स्टेशन के पास में एक इमारत में लगी भीषण का लपटों ने एक बार फिर राजधानी दिल्ली को दहला दिया। मुंडका हादसे ने राजधानी के पुराने जख्मों को भी हरा कर दिया, जब आग ने तांडव मचाया और हर तरफ से सिर्फ चीख-पुकार की आवाजें सुनाई दे रही थीं।

3 min read
Google source verification
Delhi Fire Tragedy Uphar Cinema To Mundka Fire Break Out Know Major Accidents

Delhi Fire Tragedy Uphar Cinema To Mundka Fire Break Out Know Major Accidents

राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में हुए भीषण अग्निकांड ने पूरी दिल्ली को दहला कर रख दिया। आग इतनी भयानक लगी कि इसमें 27 लोगों की जलकर मौत हो गई और कई लोग घायल भी हैं। जिस इमारत में आग लगी वो एक 4 मंजिला है जिसका उपयोग व्यावसायिक रूप से कंपनियों को कार्यालय स्थान प्रदान करने के लिए किया जाता है। कंपनी के मालिक वरुण गोयल और हरीश गोयल को हिरासत में ले लिया गया है। लेकिन इस भीषण अग्निकांड ने एक बार फिर दिल्ली के उन पुराने जख्मों को ताजा कर दिया जब आग के तांडव ने हर तरफ हाहाकार मचा दिया था। उपहार सिनेमा हो या फिर करोल बाग की चार मंजिला इमारत में लगी आग। इन हादसों से राजधानी दिल्ली दहल उठी थी।

दिल्ली के मुंडका में हुए भीषण अग्निकांड ने उन चीखों को फिर से जिंदा कर दिया है जब पहले भी राजधानी ऐसे हादसों का शिकार हुई थी। सरकार तंत्र के दावे और वादे उस वक्त बौने साबित हुए थे, जब इस तरह अग्निकांड में लोगों ने अपनों को जिंदा जलता हुआ देखा। हर तरफ सिर्फ चीख और पुकार सुनाई पड़ रही थी।

नम आखें, दिलों में रोष के आगे सबसे बड़ी मुश्किल थी लाचारी। अपने सामने अपनों को मौत के मुंह में जाते हुए देखना और कुछ ना कर पाने की बेबसी ने दिल्ली को दहला दिया था। एक बार फिर इस तरह के हादसे ने उन जख्मों को कुरेद दिया है। आइए जानते हैं कब-कब दिल्ली में ऐसे भीषण हादसे हुए।

यह भी पढ़ें - हरियाणा के केमिकल प्लांट में भीषण आग, दिल्ली समेत आसपास के इलाकों से पहुंचीं दमकल की गाड़ियां

दिल्ली में कब-कब हुए अग्निकांड

ऐसा पहली बार नहीं जब दिल्ली में भीषण अग्निकांड में जिंदा लोग जलकर राख हो गए। पहले भी इस तरह के हादसों ने दिल्ली को गहरे जख्म दिए हैं।

उपहार सिनेमा का वो दर्दनाक दिन
13 जून 1997- दक्षिण दिल्ली के ग्रीन पार्क स्थित उपहार सिनेमा का वो दर्दनाक दिन हर दिल्लीवासी के साथ-साथ देशभर के लोगों के जहन में अब भी ताजा है। पर्दे पर फिल्म बॉर्डर का प्रदर्शन हो रहा था। शो के दौरान अचानक आग लग गई। उपहार सिनेमा में हुए इस अग्निकांड में 59 जिंदगियां जलकर राख हो गईं।

इस हादसे में कम से कम 100 लोग बुरी तरह जख्मी भी हुए। लेकिन अपने पीछे छोड़ गए ऐसे जख्म जो शायद ही कभी भर पाएं।

लाल कुआं इलाके में लगी आग
लाल कुआं इलाके में हुआ अग्निकांड भी उन हादसों में से एक है जिसने राजधानी को झकझोर कर रख दिया। ये हादसा 31 मई 1999 को हुआ। जब लाल कुआं के एक रासायनिक बाजार में अचानक आग लग गई। इस अग्निकांड में 57 की दर्दनाक मौत हो गई। यही नहीं इस हादसे में 27 लोग जख्मी भी हुए।

किन्नरों के सर्वधर्म सम्मेलन में लगी आग
दिल्ली का नंद नगरी इलाका अब उस दिन का गवाह है जब किन्नरों के एक सम्मेलन में लगी आग ने ऐसा तांडव मचाया कि देखते ही देखते सबकुछ खाक हो गया। ये हादसा 20 नवंबर 2011 को हुआ।

नंद नगरी इलाके में किन्नरों के सर्वधर्म सम्मेलन के कार्यक्रम के दौरान भीषण आग लगी। अग्निकांड में 14 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 40 किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

अनाज मंडी का अग्निकांड
8 दिसंबर 2019 को राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में भी अग्निकांड ने हर किसी को हिला कर रख दिया। यहां स्थित एक पेपर फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। इस हादसे में 45 की लोगों की जलने और दम घुटने से मौत हो गई। वहीं इस अग्निकांड में 50 लोग घायल भी हुए थे।

करोल बाग के होटल का हादसा
मुंडका हादसे के बाद दिल्ली के सबसे व्यवस्ततम बाजारों में से एक करोल बाग का वो हादसा भी लोगों की जहन में एक बार फिर घूमने लगा। जब 12 फरवरी 2019 बाजार में स्थित एक चार मंजिला होटल में आग लगने से 17 की मौत हो गई थी। इस हादसे में 35 घायल हुए थे।

बवाना की पटाखा फैक्ट्री का दर्दनाक मंजर
बाहरी दिल्ली के बवाना में 20 जनवरी 2018 का वो दिन भुलाए नहीं भूलता है। जब एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 10 महिलाओं की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। महिलाओं की चीखों ने हर किसी को सन्न कर दिया था, लेकिन चाहते हुए भी इन्हें बचाया नहीं जा सका। इस हादसे में कुल 17 लोगों की जान चली गई थी, जबकि कई घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें - दिल्ली अग्निकांड: मुंडका हादसे में अबतक 27 लोगों की मौत, 19 लापता, दोनों मालिक गिरफ्तार