ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या दिल्ली में लगे कोविड प्रतिबंध हट सकते हैं? दरअसल कल यानी 27 जनवरी गुरुवार को कोरोना प्रतिबंध को लेकर DDMA की अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में कोरोना प्रतिबंधों में कुछ ढील देने पर फैसला किया जा सकता है।
सीएम केजरीवाल का ऐलान, अब सरकारी दफ्तरों में नेताओं की जगह लगेंगी अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें
इसके साथ ही कुछ प्रतिबंधों को हटाने पर भी सहमति बन सकती है। इसमें वीकेंड कर्फ्यू के साथ ही बाजारों में ऑड-ईवन फॉर्मूला में छूट दी जा सकती है। इसके अलावा सिनेमा हॉल और रेस्तरां की डाइन-इन सुविधाओं को भी 50 फीसदी क्षमता पर खोलने की अनुमति दी जा सकती है।Club House Chat मामले में दिल्ली पुलिस कर रही 19 वर्षीय छात्र से पूछताछ, हरियाणा से भी हुई तीन गिरफ्तारियां
हालांकि इस दौरान उपराज्यपाल ने निजी दफ्तरों में 50 फीसदी क्षमता के साथ कर्मचारियों के जाने की इजाजत दे दी थी, लेकिन बाजारों में ऑड-ईवन प्रतिबंध नहीं हाटए जाने से व्यापारियों में नाराजगी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि गुरुवार की बैठक में इन प्रतिबंधों को हटाने पर फैसला हो सकता है। हालांकि अंतिम मुहर उपराज्यपाल और सीएम की बैठक में ही लिया जाएगा।