
delhi-new-woman-mayor
दिल्ली नगर निगम (MCD) के सदन की बैठक मंगलवार को फिर से शुरू होने जा रही है। एमसीडी चुनाव के बाद मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर AAP और BJP के बीच घमासान देखने को मिल रहा है। आज एक बार फिर दिल्ली के मेयर के लिए बड़ा दंगल होने की संभावना है। दिल्ली की नई मेयर भाजपा की रेखा गुप्ता बनतीं हैं या फिर आम आदमी पार्टी की शैली ओबराय। इससे पहले पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा कि पिछली बैठक में आम आदमी पार्टी (AAP) के कड़े विरोध के बावजूद उपराज्यपाल के नियुक्त किए 'एल्डरमेन' पहले शपथ लेंगे।
आपको बता दें कि 6 जनवरी को नवनिर्वाचित एमसीडी परिषद की पहली बैठक महापौर और उपमहापौर के चुनाव के बिना स्थगित करना पड़ा था। क्योंकि पहले 10 'एल्डरमेन' को शपथ दिलाने के पीठासीन अधिकारी के फैसले पर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के बीच झड़प हो गई थी।
पिछली बार छह जनवरी को एमसीडी मेयर, डिप्टी मेयर स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव सिविक सेंटर में था। जैसे ही उपराज्यपाल द्वारा घोषित पीठासीन अधिकारी भाजपा की सत्य शर्मा ने शपथ ग्रहण किया, वैसे ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से नारे लगने लगे और फिर भाजपा के पार्षदों की ओर से भी नारे लगने लगे और देखते ही देखते यह नारेबाजी हंगामा और मारपीट में तब्दील हो गई।
दिल्ली को आज महिला मेयर मिल सकती हैं। राजधानी को 10 साल बाद पूरे शहर के लिए महिला मेयर मिलने जा रही है। साल 1958 में दिल्ली नगर निगम का गठन हुआ था। उसी साल पहली मेयर के रूप में स्वतंत्रता सेनानी अरुणा आसफ अली चुनी गई थीं। जबकि लॉ स्कॉलर रजनी अब्बी 2011 में MCD के तीन हिस्सों में बंटवारे से पहले आखिरी मेयर थीं।
Published on:
24 Jan 2023 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
