AAP को मिली 134 सीटें, केजरीवाल बोले- हमने सिर्फ मुद्दों की राजनीति की, दूर कर देंगे भ्रष्टाचार
Delhi MCD Election Results 2022 : दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी अरविंद केजरीवाल का जादू चल गया। दिल्ली में बीजेपी ने 15 सालों की सत्ता गवां दी है। आप ने एमसीडी चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमत हासिल कर लिया है। अब दिल्ली नगर निगम में जीते हुए पार्षद मेयर का चुनाव करेंगे।
आप ने बहुमत के जादुई आंकड़े 126 को पार कर लिया है। वहीं, बीजेपी ने 97 सीटें जीती हैं। आप ने बीजेपी का 15 साल पुराना किला ध्वस्त कर दिया है। वहीं एमसीडी में बीजेपी की हार की जिम्मेदारी दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ली है।