29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली एमसीडी मेयर का चुनाव कल, अगर पीठासीन अधिकारी ने ऐसा किया तो इस बार भी हंगामा तय

Delhi MCD Mayor Election दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव की नई डेट आ गई है। 24 जनवरी को दिल्ली का नया मेयर चुना जाएगा। दिल्ली की नई मेयर भाजपा की रेखा गुप्ता बनतीं हैं या फिर आम आदमी पार्टी की शैली ओबराय। पर एक डर भी है कि, अगर पीठासीन अधिकारी ने कार्यसूची न मानी तो हंगामा तय है।

2 min read
Google source verification
delhi_mcd_mayor_election.jpg

दिल्ली की नई मेयर भाजपा की रेखा गुप्ता बनतीं हैं या फिर आम आदमी पार्टी की शैली ओबराय

Delhi MCD Mayor Election बेहद इंतजार के बाद दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव की डेट का ऐलान हो गया है। दिल्ली नगर निगम मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव 24 जनवरी को होगा। वैसे तो दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव छह जनवरी को तय हुआ था। पर जब एलजी ने पहले मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाना शुरू किया तो आम आदमी पार्टी नाराज हो गई। और उसका विरोध करने लगी। तब आप-बीजेपी पार्षदों के बीच मारपीट की नौबत आ गई थी। इसके बाद दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव की डेट टल गई। अब 24 जनवरी को होने वाले एमसीडी मेयर, डिप्टी मेयर, स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर बीजेपी नेताओं ने कहाकि, पार्षद अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनकर मेयर का चुनाव करेंगे। एमसीडी सदन में फिर हंगामा होने की आशंका जताई जा रही है।

अगर पीठासीन अधिकारी ने ऐसा किया तो हंगामा

दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में एक बार फिर पार्षद हंगामा कर सकते हैं। आप-भाजपा दोनों पार्टियों के पार्षद अपनी आस्तीन चढ़ाकर बैठे हैं। बैठक का एजेंडा और कार्यसूची जारी हो गई है। कार्यसूची में सबसे पहले निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाने के बारे में अंकित है। इसके बाद ही मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी। अगर पीठासीन अधिकारी पहले मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाने लगे तो एक बार फिर हंगामा बरपा जाएगा। मेयर पद के लिए भाजपा ने रेखा गुप्ता पर दांव लगाया है। तो आम आदमी पार्टी ने शैली ओबराय को मुकाबले के लिए खड़ा किया है।

सिविक सेंटर में होगा दिल्ली मेयर चुनाव

उस वक्त एमसीडी सदन को स्थगित कर दिया गया था। अब मंगलवार यानि 24 जनवरी को मेयर, डिप्टी मेयर, स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव दिल्ली के सिविक सेंटर में होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

चुनाव नारेबाजी, हंगामा और मारपीट में हो गया तब्दील

एमसीडी मेयर, डिप्टी मेयर स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव 6 जनवरी सिविक सेंटर में था। लेकिन उस दिन जैसे ही उपराज्यपाल द्वारा घोषित पीठासीन अधिकारी भाजपा की सत्य शर्मा ने शपथ ग्रहण किया, वैसे ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से नारे लगने लगे और फिर भाजपा के पार्षदों की ओर से भी नारे लगने लगे और देखते ही देखते यह नारेबाजी हंगामा और मारपीट में तब्दील हो गई।

यह भी पढ़े - दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव के लिए अब जारी होगी नई डेट, सदन स्थगित, जानें आखिर मामला क्या था?

Story Loader