
तीन स्टेशनों को मिली नई पहचान (फाइल फोटो)
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के तीन स्टेशनों के नाम बदलने की तैयारी है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ऐलान किया है कि एक चालू स्टेशन और दो नए स्टेशनों के नाम बदले जाएंगे ताकि आवागमन सुगम हो और हर स्टेशन अपने आस-पास के इलाके से और भी मज़बूती से जुड़ सके। हैदरपुर में कलश यात्रा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि रेड लाइन पर पीतमपुरा स्टेशन को अब मधुबन चौक कहा जाएगा। दिल्ली सरकार का कहना है कि मेट्रो स्टेशनों के नाम बदलने का मुख्य उद्देश्य यात्रियों के बीच भ्रम को कम करना और स्टेशनों को उनके वास्तविक स्थानीय भौगोलिक या सांस्कृतिक पहचान से जोड़ना है।
मैजेंटा लाइन फेज 4 के आरके पुरम-जनकपुरी खंड के खुलने के बाद यह स्टेशन इंटरचेंज बन जाएगा। उन्होंने कहा कि क्यूयू ब्लॉक में निर्माणाधीन उत्तर पीतमपुरा स्टेशन का नाम बदलकर उत्तर पीतमपुरा-प्रशांत विहार कर दिया गया है, जबकि प्रस्तावित पीतमपुरा उत्तर स्टेशन का नाम अब हैदरपुर गांव होगा। दोनों आरके पुरम-जनकपुरी कॉरिडोर पर होंगे, जिसके अगले वर्ष खुलने की उम्मीद है।
1 उत्तरी पीतमपुरा स्टेशन
क्यूयू ब्लॉक में प्रस्तावित उत्तरी पीतमपुरा स्टेशन का नया नाम:
उत्तरी पीतमपुरा–प्रशांत विहार मेट्रो स्टेशन
2 पीतमपुरा उत्तर मेट्रो स्टेशन
प्रस्तावित पीतमपुरा उत्तर मेट्रो स्टेशन का नया नाम:
हैदरपुर गांव मेट्रो स्टेशन
3 मौजूदा पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन
मौजूदा पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन का नया नाम:
मधुबन चौक मेट्रो स्टेशन
डीएमआरसी वर्तमान में चरण 4 के तहत करीब 112 किलोमीटर नई मेट्रो लाइनें बना रही है। आरके आश्रम मार्ग-जनकपुरी पश्चिम और एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर पर काम प्रगति पर है, जबकि पिंक लाइन का मजलिस पार्क-मौजपुर विस्तार लगभग पूरा हो गया है। पिछले वर्ष स्वीकृत तीन अतिरिक्त गलियारे अभी भी निर्माणाधीन हैं।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मेट्रो स्टेशनों का नाम बदला गया हो। केंद्र और हरियाणा सरकार के अनुरोध पर, 2023 में हुडा सिटी सेंटर का नाम बदलकर मिलेनियम सिटी सेंटर कर दिया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि ऐसे बदलावों के लिए राज्य नाम प्राधिकरण की मंज़ूरी ज़रूरी होती है।
Published on:
17 Nov 2025 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
