7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi: 5 फरवरी को आप-दा से मुक्ति मिल जाएगी, झुग्गी बस्ती सम्मेलन को संबोधित करते हुए बोले अमित शाह

Amit Shah: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 5 फरवरी को दिल्ली को आप-दा मुक्ति मिल जाएगी।

2 min read
Google source verification
Amit Shah

Amit Shah

Delhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केजरीवाल के 'शीश महल' में शौचालय राष्ट्रीय राजधानी की झुग्गियों से भी महंगा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का घोषणापत्र पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने झुग्गीवासियों के दर्द, असुविधा और गुस्से को सुना है। आपकी सभी समस्याओं की एक सूची बनाई गई है और इसे पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को दिया है। बीजेपी का घोषणापत्र आपको आपकी सभी समस्याओं से राहत दिलाएगा। उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को दिल्ली को आप-दा से मुक्ति मिल जाएगी। 

साढ़े तीन करोड़ गरीबों को दिए घर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भरी सभा में कहा कि यह मोदी गारंटी है कि एक-एक झुग्गी वालों को पक्का मकान देने का काम बीजेपी करेगी। हमने यह करके दिखाया है, हमने गरीब कल्याण के सारे काम 10 साल में धरातल पर किए हैं। हमने साढ़े तीन करोड़ गरीबों को घर दिया, 10 करोड़ से ज्यादा गरीबों को गैस का सिलेंडर दिया, 6 लाख गांव में 2 करोड़ 62 लाख घरों में बिजली दी, 12 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाए लेकिन उन्होंने गरीबों के घर से महंगा शौचालय अपने शीशमहल में खुद के लिए बनाया।

केजरीवाल पर साधा निशाना

अमित शाह ने इस दौरान पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें सरकार छोड़ देनी चाहिए। दिल्ली में झुग्गियो में रहने वाले लोगों को गंदा पानी मिल रहा है। वहां रहने वाले लोग हमसे पूछ रहे हैं कि दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर क्यों है? अरविंद केजरीवाल ने पिछले दस साल में दिल्ली में क्या किया? अगर आप कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो केजरीवाल आपको सरकार छोड़ देनी चाहिए, बीजेपी सारा फायदा देगी। अमित शाह ने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को लेकर राहुल गांधी और हेमंत सोरेन पर निशाना साधा था, देखें वीडियो...

लोगों को लाभ नहीं पहुंचा रही आप-दा

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और आप-दा वोट बैंक हासिल करने के लिए हर दिन वादे कर रहे हैं लेकिन वे दिल्ली के लोगों को लाभ नहीं पहुंचा सकते। केवल बीजेपी ही यहां के लोगों को लाभ पहुंचा सकती है। वे सिर्फ वोट बैंक की खातिर हर दिन वादे कर रहे हैं। दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद गरीबों के लिए एक भी कल्याणकारी योजना बंद नहीं की जाएगी। 

यह भी पढ़ें-Delhi Election 2025: इंडिया गठबंधन के बाद NDA में पड़ी दरार! BJP के खिलाफ इस पार्टी ने उतारे प्रत्याशी, जानें किसे कहां से दिया टिकट