26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में AIMIM चीफ ओवैसी के घर पर पथराव, खिड़कियां टूटीं

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली अशोका रोड स्थित आवास पर कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर हमला किया। इस संबंध में असदुद्दीन ओवैसी ने शिकायत दर्ज कराई।

less than 1 minute read
Google source verification
aimim chief asaduddin owaisi

aimim chief asaduddin owaisi

दिल्ली में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के अशोक रोड स्थित सरकारी घर पर रविवार देर रात अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर हमला कर किया। इस पथराव में कई खिड़कियां टूट गईं। इस संबंध में असदुद्दीन ओवैसी ने शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद एडिशनल डीसीपी ने उनके आवास का दौरा किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


एआईएमआईएम के चीफ ओवैसी ने अपने सरकारी घर पर हुए हमलो के संबंध में संसद मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने शिकायत में बताया कि उपद्रवियों के एक समूह ने उनके आवास पर पथराव किया और खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।


हैदराबाद सांसद ओवैसी इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मैं रात 11:30 बजे अपने आवास पर पहुंचा, तो देखा कि खिड़कियों के शीशे टूटे हुए हैं। चारों ओर पत्थर पड़े हुए हैं। घरेलू नौकर ने बताया कि बदमाशों के एक समूह ने शाम को निवास पर पत्थर फेंके।

यह भी पढ़ें- औवेसी ने टोंक में कहा, जुनेद और नासिर को मारने वालों को कब डालेंगे जेल में


ओवैसी के सरकारी आवास पर अज्ञात लोगों द्वारा हमले की सूचना मिलते ही एक एडिशनल डीसीपी के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की एक टीम ने उनके घर का मुआयना किया। मौके से सबूत जुटाए। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है।


आपको बता दें कि ओवैसी अपने बयानों की वजह से खासा चर्चा में रहते हैं। पिछले साल हापुड़ के छिजारसी टोल पर AIMIM प्रमुख पर जानलेवा हमला हुआ था। उनके काफिले पर गोली चलाई गई थी। इस हमले में ओवैसी बाल-बाल बच गए थे।