2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से पकड़ा

एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले मुंबई के व्यक्ति शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया। शंकर मिश्रा जिस अमेरिकी वित्तीय सेवा कंपनी वेल्स फार्गो में बतौर इंडिया वाइस प्रेसिडेंट कार्यरत था, उसने बर्खास्त कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Shankar Mishra Arrested

Shankar Mishra Arrested

नवंबर में एयर इंडिया की एक फ्लाइट में शराब के नशे में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले मुंबई के व्यक्ति शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार देर रात बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया। उसे राष्ट्रीय राजधानी वापस लाया गया। वह घटना के सार्वजनिक होने के बाद से ही फरार था और उसका पता लगाने के लिए लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था।


दिल्ली पुलिस ने शंकर मिश्रा के ठिकाने का कुछ 'ठोस' सुराग मिलने के बाद कर्नाटक के बेंगलुरु में एक टीम को शंकर मिश्रा को पकड़ने के लिए तैनात किया था। दिल्ली पुलिस शंकर मिश्रा को ढूंढने के लिए लोकेशन को ट्रेस करने में जुटी। मिश्रा की लास्ट लोकेशन बेंगलुरु में मिली जिसके आधार पर उसकी तलाश की गई। हालांकि, मिश्रा अपना फोन बंद कर लिया था। कहते है ना अपराध कितना ही शातिर हो, लेकिन वह बच नहीं सकता। आखिरकार बेंगलुरू से उसे गिरफ्तारी कर लिया गया है।


पुलिस के शीर्ष सूत्रों ने कहा कि हालांकि उसने अपना फोन बंद कर दिया था, लेकिन वह अपने दोस्तों के साथ बातचीत करने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा था। जिससे पुलिस को उस पर ध्यान देने का मौका मिला। सूत्रों ने कहा कि 34 वर्षीय मिश्रा ने एक जगह अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड का भी इस्तेमाल किया था।


पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली पहुंच रही थी। इस दौरान बिजनेस क्लास में सफर कर रहे शंकर मिश्रा ने नशे में धुत्त होकर 70 साल की महिला पर पेशाब कर दिया था। महिला द्वारा शिकायत मिलने के बाद शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 294, 509, 510 तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला मल्टीनेशनल कंपनी का वाईस प्रेसिडेंट, बचने के लिए रच रहा साजिश


आपको बता दें कि शंकर मिश्रा पर लगे गंभीर आरोप लगने के बाद उसकी कंपनी वेल्फ फार्गो ने उसे नौकरी से निकाल दिया। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि, कंपनी अपने कर्मचारियों से पेशेवर और निजी तौर पर उच्च व्यवहार की उम्मीद की जाती है। शंकर पर लगे आरोप बेहद परेशान कर देने वाले हैं जिस कारण उसे कंपनी से टर्मिनेट किया गया।

यह भी पढ़ें- फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शख्स पर एयर इंडिया ने दर्ज कराई FIR, DGCA ने मांगी रिपोर्ट