30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली पुलिस ने किया देह व्यापार का भंडाफोड़, तीन नाबालिग समेत 23 महिलाओं को बचाया

दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज इलाके में चल रहे एक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। एक संगठित गिरोह पश्चिम बंगाल, नेपाल और अन्य स्थानों से लड़कियों को लाकर उन्हें जबरन देह व्यापार में धकेल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Delhi Police busts flash trade, rescues 23 women including three minors

दिल्ली पुलिस ने किया देह व्यापार का भंडाफोड़

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज इलाके में चल रहे एक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। इसमें तीन नाबालिग और 10 नेपाली नागरिकों समेत 23 महिलाओं को बचाया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पहाड़गंज पुलिस स्टेशन, शारदानंद मार्ग पुलिस चौकी और हिम्मतगढ़ पुलिस चौकी की टीमों द्वारा किए गए संयुक्त अभियान में मानव तस्करी में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।

विदेशी महिलाओं को वेश्यावृत्ति में धकेला

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सूचनाओं और निगरानी के आधार पर पुलिस ने अवैध व्यापार में शामिल प्रमुख स्थानों की पहचान की। आरोपी कथित तौर पर पश्चिम बंगाल, नेपाल और अन्य राज्यों से महिलाओं को झूठे बहाने से बहला-फुसलाकर वेश्यावृत्ति में धकेल रहे थे।

पुलिस ने ऐसे किया पर्दापास

अधिकारी ने बताया कि उन्हें पहाड़गंज मुख्य बाजार क्षेत्र के एक कमरे में रखा गया था, जिसके बाद उन्हें विभिन्न होटलों में भेजा गया। छापेमारी से पहले, टीमों ने निगरानी की और संदिग्ध स्थानों पर फर्जी ग्राहकों को तैनात किया।

यह भी पढ़ें: sex racket busted: प्रयागराज में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, देह व्यापार से जुड़ी पांच लड़कियां गिरफ्तार

सात लोगों को किया गिरफ्तार

अधिकारी ने कहा कि अवैध गतिविधियों की पुष्टि होने के बाद टीमों ने होटलों सहित कई स्थानों पर छापे मारी की। पीड़ितों को स्कूटर पर अलग-अलग स्थानों पर ले जाया जाता हुआ पाया गया। टीमों ने तीन नाबालिगों सहित 23 महिलाओं को बचाया। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान नूरशेद आलम (21), मोहम्मद राहुल आलम (22), अब्दुल मन्नान (30), तौशिफ रेक्सा, शमीम आलम (29), मोहम्मद जारुल (26) और मोनिश (26) के रूप में हुई है।