
air quality in delhi
Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में सर्दी के साथ-साथ वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। धुंध की वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई है। दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' से 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है। जहरीली हवा में लोगों को सांस लेने में मुश्किलें आ रही हैं। शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 309 (बहुत खराब) दर्ज किया गया। उत्तर-पश्चिम की तरफ जल रही पराली से लगातार दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। अगले तीन दिनों तक प्रदूषण खराब श्रेणी में बने रहने की आशंका सफर द्वारा जताई गई है।
दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 355, मथुरा रोड क्षेत्र में 340 जबकि नोएडा में 392 मापा गया। आनंद विहार में एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में 457 रिकॉर्ड हुआ है। अशोक विहार में भी एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में 420 दर्ज किया गया है। इसके अलावा वजीरपुर में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में 428, बवाना में भी गंभीर श्रेणी में 414, जहांगीरपुरी में गंभीर श्रेणी में 428, मुंडका में गंभीर श्रेणी में 409 दर्ज किया गया है। दूसरी तरफ नोएडा में बहुत खराब श्रेणी में 394, ग्रेटर नोएडा में गंभीर श्रेणी में 403 और गुरुग्राम में भी बहुत खराब श्रेणी में 354 रिकॉर्ड किया गया है।
दिवाली के बाद से राजधानी में हवा की क्वालिटी लगातार बेहद खराब होती जा रही है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सख्त कदम उठा रही है। आयोग ने वायु प्रदूषण से संबंधित विधियों और दिशानिर्देशों का घोर उल्लंघन करने के लिए 24 औद्योगिक इकाइयों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें- जमकर फूटे पटाखे, दिल्ली में सामान्य से 10 गुना ज़्यादा प्रदूषित हुई हवा, नोएडा का भी बुरा हाल
आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।
Published on:
29 Oct 2022 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
