
Delhi School Reopening
नई दिल्ली। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( DDMA ) ने बुधवार को हुई बैठक में जूनियर और प्राइमरी कक्षाओं को चरणबद्ध तरीके से खोलने की घोषणा की है। इसके साथ ही कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल ( Delhi School Reopening ) 1 नवंबर 2021 से फिर से शुरू होंगे। हालांकि दिवाली होने की चलते स्कूल 5 नवंबर के बाद ही खोले जा सकेंगे।
पहले स्कूलों को सितंबर के दूसरे सप्ताह से कक्षा 6 से 8 तक फिर से शुरू करने के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन कोविड-19 प्रतिबंधों के चलते, डीडीएमए ने फैसले को 30 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया।
9वीं से 12वीं के तक स्कूल खुल चुके
राजधानी दिल्ली में कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूल और कोचिंग सेंटर पहले ही खुल चुके हैं। हालांकि, इन छात्रों के लिए कक्षा में भाग लेन के लिए माता-पिता की सहमति अनिवार्य है।
इसके अलावा, उन छात्रों के लिए ऑनलाइन लर्निंग भी जारी रखी गई है, जिनके माता-पिता ने कोविड-19 के डर के कारण उन्हें शारीरिक कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति नहीं दी है।
बैठक में शामिल हुए ये लोग
वहीं बुधवार को हुई बैठक में में उपराज्यपाल अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल, एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत और दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
दुर्गा पूजा के साथ दशहरा मनाने की मंजूरी
स्कूलों को खोले जाने की तारीख के ऐलान के साथ ही डीडीएमए ने दिल्ली में दुर्गा पूजा और दशहरा समारोह की इजाजत भी दे दी है।
हालांकि, सरकार ने कई प्रोटोकॉल तय किए हैं। इनमें सार्वजनिक स्थानों पर सीमित भीड़, 100 फीसदी मास्क अनुपालन, कोई भोजनालय नहीं, कोई मेला नहीं और अलग प्रवेश-निकास द्वार प्रमुख रूप से शामिल हैं।
Published on:
29 Sept 2021 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
