पॉल्यूशन लेवल में कमी आने के बाद दिल्ली सरकार ( Delhi Government ) में मंत्री गोपाल राय ( Gopal Rai ) ने बुधवार को प्रेस वार्ता के जरिए ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेज खोले जाने के साथ ही अब दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों के लिए दी जा रही वर्क फ्रॉम होम की सुविधा भी 29 नवंबर से खत्म हो जाएगी।
यह भी पढ़ेँः
Delhi: BJP सांसद गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर से मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने घर के बाहर बढ़ाई सुरक्षा देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार से सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर जाकर काम करना होगा। क्योंकि वर्क फ्रॉम होम अब सरकार खत्म करने जा रही है।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते केजरीवाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद राजधानी में सरकारी कर्मचारियों को 100 फीसदी वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करने का आदेश दिया था।
बुधवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार देखने को मिला। 22 दिन के बाद एक्यूआई 300 अंकों से नीचे दर्ज किया गया। वहीं सुप्रीम कोर्ट में भी हुई सुनवाई में कोर्ट ने कहा कि, एक्यूआई में सुधार दिखे तो पाबंदियों में ढील दी जा सकती है।
इसी के बाद दिल्ली सरकार ने स्कूल-कॉलेज के साथ ही वर्क फ्रॉम होम जैसी रोक को बहाल करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ेँः Delhi Air Pollution: सुप्रीम कोर्ट का सरकार से सवाल, प्रदूषण तो तेज हवा से कम हुआ, आपने क्या किया? ट्रकों की एंट्री पर 3 दिसंबर तक रोक जारी
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, कैबिनेट मीटिंग में चर्चा के बाद ये फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिन में राजधानी में लगातार प्रदूषण की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है।
राय ने कहा कि फिलहाल 3 दिसंबर तक ट्रकों की एंट्री पर रोक जारी रहेगी। हालांकि, सीएनजी और ई-वाहनों को इसमें छूट दी गई है।