scriptदिल्ली में अब सिर्फ 3 दिन ही होगा ड्राई डे, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश | Delhi to have only 3 Dry Days In year 2022 excise department new rules | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली में अब सिर्फ 3 दिन ही होगा ड्राई डे, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल केवल तीन दिन ड्राई डे रहेगा। यानी दिल्ली में पूरे साल तीन दिन ही आधिकारिक रूप से शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। अब तक दिल्ली में पूरे साल में 21 दिन का ये ड्राई डे होता था।

नई दिल्लीJan 25, 2022 / 07:30 am

Arsh Verma

Delhi to have only 3 Dry Days In year 2022 excise department new rules

Liquor Shop

दिल्ली सरकार ने अपनी नयी आबकारी नीति के तहत ड्राई डे (Dry Day) की संख्या 21 से घटाकर सिर्फ 3 दिन कर दी है। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लाइसेंस प्राप्त शराब की दुकानें और ‘ओपियम’ की दुकानें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और गांधी जयंती 2 अक्टूबर को बंद रहेंगी। विभाग ने गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती को उन दिनों के रूप में सूचीबद्ध किया जब शराब की बिक्री की अनुमति नहीं होगी।
दिल्ली आबकारी नियमों में बदलाव:
विभाग ने कहा, ‘‘दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के नियम 52 के प्रावधानों के अनुसरण में, यह आदेश दिया जाता है कि राष्ट्रीय राजधानी परिक्षेत्र दिल्ली में वर्ष 2022 के दौरान आबकारी विभाग के सभी लाइसेंसधारियों और ओपियम की दुकानों द्वारा निम्नलिखित तिथियों को ‘ड्राई डे’ मनाया जाएगा।” आदेश में कहा गया है कि ‘ड्राई डे’ में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध एल-15 लाइसेंस वाले होटलों में लागू नहीं होगा। इससे पहले, महान नेताओं की जयंती और धार्मिक त्योहारों सहित, ‘ड्राई डे’ की संख्या 21 थी।

कौनसे होंगे वे 3 ड्राई डे:
आदेश में कहा गया है कि लाइसेंस प्राप्त शराब की दुकानें और ‘ओपियम’ की दुकानें,
– गणतंत्र दिवस (26 जनवरी),
– स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त)
– और गांधी जयंती 2 अक्टूबर को बंद रहेंगी।

यह भी पढ़ें

Delhi Metro: गणतंत्र दिवस पर इन रूटों पर नहीं कर सकेंगे सफर, DMRC ने जारी की एडवाइजरी

पहले कब-कब होता था ड्राई डे:
1. गणतंत्र दिवस
2. स्वतंत्रता दिवस
3. महात्मा गांधी जयंती
4. जन्माष्टमी
5. महाशिवरात्रि
6. होली
7. दिवाली
8. दशहरा
9. ईद
10. बकरीद
11. क्रिसमस
12. गुड फ्राइडे
13. गुरु नानक जयंती
14. शहीद दिवस
15. मकर सक्रांति
16. गुरु रविदास जयंती
17. स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती
18. डॉ अम्बेडकर जयंती
19. महावीर जयंती
20. गणेश चतुर्थी
21. गणेश विसर्जन

यह भी पढ़ें

Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस परेड के टिकट कैसे खरीदें, जानिए सबकुछ

Home / National News / दिल्ली में अब सिर्फ 3 दिन ही होगा ड्राई डे, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो