
Delhi Traffic
Delhi Traffic: कांग्रेस आज दिल्ली के रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ मंहगाई पर हल्ला बोल रैली आयोजित करने जा रही है। इसमें बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं पर माल एवं सेवा कर जीएसटी में वृद्धि पर भी सरकार को घेरा जाएगा। कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में दिल्ली में सड़कों पर उतरे हैं, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में दिल्ली यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। आज सड़क बंद होने के बारे में यात्रियों को सूचना दी गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों से कुछ रूट्स पर आवाजारी ना करने की सलाह दी है ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
दिल्ली पुलिस ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बताया गया है कि रविवार को सड़क बंद होने के बारे में यात्रियों को सूचना दी गई है। पुलिस के मुताबिक, रैली स्थल पर स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है। मैदान के प्रवेश बिंदुओं पर मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए है। दिल्ली यातायात पुलिस ने शनिवार को ट्वीट में लिखा, रविवार रामलीला मैदान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा रैली के आह्वान के कारण कार्यक्रम स्थल के आसपास के कुछ हिस्सों में सड़क बंद रहेगी।
यह भी पढ़ें- महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की हल्ला बोल रैली, 'भारत जोड़ो यात्रा' से पहले राहुल गांधी केंद्र को देंगे कड़ा संदेश
यातायात पुलिस ने एडवाइजरी में कहा गया है कि रणजीत सिंह फ्लाईओवर बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक, विवेकानंद मार्ग दोनों तरफ, जेएलएन मार्ग दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक, कमला मार्केट के आसपास गुरु नानक चौक, चमन लाल मार्ग, अजमेरी गेट से आसफ अली रोड और कमला मार्केट की ओर डीडीयू-मिंटो रोड रेड लाइट प्वाइंट वाले रास्ते पूरी तरह से बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में चेक पोस्ट व वीडियोग्राफी से देखी जाएगी ताकत
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यात्रियों को कुछ हिस्सों से बचने की सलाह दी, जो रैली के कारण बंद रहेंगे। इन स्थानों पर कांग्रेस के प्रदर्शन के चलते जाम की स्थिति बन सकती है। इसलिए लोगों को चाहिए कि इन मार्गों का इस्तेमाल न करके वैकल्पिक मार्गों का चयन करें।
Published on:
04 Sept 2022 07:56 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
