14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Weather News Update Today: राजधानी में आज बारिश के आसार, कल से और बढ़ेगी ठंड, जानिए कहां पहुंचा AQI

Delhi Weather News Updates Today राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज सर्द हो चला है। पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में इसका असर देखने को मिल रहा है। इस बीच आईएमडी ने दिल्ली में गुरुवार को हल्की बारिश की संभावना जताई है। यही नहीं इसके बाद अगले 24 घंटे में दिल्ली में तापमान में भी गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना बनी हुई है।

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Dec 16, 2021

Delhi Weather News Update Today

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज ( Delhi Weather News Updates Today ) बदल चुका है। बीते कुछ दिनों में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ( Snowfall ) के चलते राजधानी में सर्द हवाओं ने डेरा जमा लिया है। इससे ठिठुरन बढ़ी है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) की ओर से गुरुवार को बारिश ( Rain ) का पूर्वानुमान जताया गया है। यानी दिल्लीवासियों को सर्द हवाओं के बीच बारिश का सामना करना पड़ सकता है। यही नहीं मौसम विभाग ने इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज करने की संभावना भी जताई है। हालांकि राजधानी में वायु प्रदूषण अब भी चिंता का कारण बना हुआ है।

राजधानी में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ सकती है। बीते दिनों से चल रही सर्द हवाओं के बीच गुरुवार को बारिश के आसार बने हुए हैं, ऐसे में राजधानी में पारा और लुढ़केगा और लोगों को कंपा देने वाली ठंड का एहसास होगा। बता दें कि राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ेँः Delhi Pollution News Today: दिल्ली की हवा में घुला और जहर, बर्फीली हवाओं के बीच लुढ़का पारा, IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में गुरुवार शाम को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और बूंदाबांदी भी हो सकती है। इसके बाद दिल्ली और उससे सटे इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना है। राजधानी में शुक्रवार से तापमान में और गिरावट आ सकती है।

इसलिए लुढ़केगा पारा

दरअसल राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ने के पीछे जो बड़ी वजह है वो ये कि अगले 24 घंटे में हिमालय से ठंडी और शुष्क उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने के आसार बने हुए हैं। ऐसे में इन हवाओं के कारण राजधानी दिल्ली का तापमान गिरने के आसार बने हुए हैं।

टूटा था 6 साल पुराना रिकॉर्ड

मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक सप्ताह के अंत तक न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। बता दें कि बीते रविवार को दिल्ली में सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा। इस दौरान तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था। जो बीते 6 वर्षों में दिसंबर के शुरुआती दिनों में सबसे कम रहा।

यह भी पढ़ेंः Delhi Air Pollution: फिर बिगड़ी दिल्ली की हवा, 328 पर पहुंचा AQI, ठंड ने भी तोड़ा 6 साल का रिकॉर्ड

प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता

दिल्ली में एक तरफ मौसम करवट ले रहा है तो दूसरी तरफ अब भी प्रदूषण से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। राजधानी में गुरुवार को ओवर ऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स ( Air Quality Index ) 337 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' कैटेगरी में आता है। जो चिंता बढ़ाने वाला है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि गुरुवार को हल्की बारिश और हवाएं चलने के बाद अगले 24 से 48 घंटों में प्रदूषण में राहत मिल सकती है।