
Delhi Weather News Updates Today
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Delhi Weather News Updates Today ) में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। हालांकि बारिश ( Delhi Rains ) रुकने के साथ ही राजधानी में एक बार फिर गर्मी और उमस बढ़ रही है। मंगलवार को भी हल्की बारिश के बीच उमस ने लोगों को परेशान किया। वहीं भारतीय मौसम विभाग ( IMD )के मुताबिक 9 सितंबर से एक बार फिर दिल्ली में मानसून ( Monsoon In Delhi ) की रफ्तार बढ़ सकती है। कई इलाकों में तेज बारिश के आसार बने हुए हैं।
वहीं बुधवार को भी बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
दिल्ली और उससे सटे हुए इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले पांच से छह दिनों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। विभाग ने इसके लिए कई इलाकों में येलो अलर्ट ( Yellow Alert ) भी जारी किया है। वहीं बुधवार के मौसम की बात करें तो विभाग के मुताबिक 8 सितंबर को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे।
कई इलाकों में हल्की बारिश के भी आसार बने हुए हैं। बारिश के साथ लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि दिल्ली में भी अब भी कई इलाकों में बारिश के बाद जल जमाव की स्थिति लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। खास तौर पर यातायात पर इसका सीधा असर पड़ रहा है।
वहीं कई जगहों पर जल जमाव के चलते डेंगू जैसे बीमारियां भी दिल्ली में पैर पसार रही हैं। बीते तीन साल में इस बार सबसे ज्यादा डेंगू के केस देखने को मिले हैं। जानकारों की मानें तो दिल्ली के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति भी इसका एक कारण हो सकती है क्योंकि मूसलाधार बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में पानी जमा होने की खबरें सामने आई हैं।
मंगलवार शाम को हुई झमाझम बारिश
इससे पहले मंगलवार को भी दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। शाम होते होते ये बारिश में तब्दील हुए और राजधानीवासियों को झमाझम बारिश देखने को मिली। इस बारिश के साथ दिनभर उमस झेल रहे लोगों को राहत भी मिली। दिल्ली के साथ-साथ आस-पास के इलाकों यानी एनसीआर में भी बारिश ने लोगों को राहत दी। इनमें 'गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बागपत, बुलंदशहर, बहादुरगढ़ प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Published on:
08 Sept 2021 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
