
Delhi Weather News Updates Today
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम करवट ( Delhi Weather News Updates Today ) ले सकता है। बुधवार को दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश ( Rain ) के आसार बने हुए हैं। भारती मौसम विभाग ( IMD ) के मुताबिक बीते कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाई हैं, ऐसे में बुधवार को बादल छाए रहने के साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश राहत दे सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को बादलों और सूरज के बीच आंखमिचौली का खेल भी जारी रहेगा। दरअसल चक्रवात गुलाब ( Cyclone Gulab ) के कारण दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।
बीते दिनों लगातार बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर ( Delhi-NCR ) में सूरज के कड़े तेवर देखने को मिल रहे हैं। यही वजह है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने की संभावना जताई थी, लेकिन सुबह से ही सूरज देवता के तेवर कड़े देखने को मिले।
दिनभर कड़ी धूप के चलते घरों से बाहर निकले लोग चिलचिलाती धूप से बचते नजर आए। वहीं, शाम होने पर भी वातावरण में अधिक उमस महसूस की गई।
रिकॉर्ड बारिश से 3 मिमी दूर
दिल्ली में सितंबर के महीने में जबरदस्त बारिश देखने को मिली है। इस दौरान बारिश ने कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। लेकिन अब भी दिल्ली में सितंबर में 413 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है जोकि 1944 के रिकॉर्ड 417.3 मिमी से सिर्फ तीन मिमी कम है।
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में अधिक्तम तापमान करीब 33 डिग्री रहने की संभावना है तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहेगा।
91 प्रतिशत ह्यूमिडिटी के साथ हवा मात्र 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
मौसम में बदलाव के बीच दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हवा का स्तर बिगड़ने लगा है। बीते 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर की हवा का स्तर औसत श्रेणी में दर्ज किया गया है। जबकि बारिश के दौरान हवा की गुणवत्ता अच्छी रही थी।
वहीं, अगले दो दिनों में भी वायु गुणवत्ता में सुधार की संभावना नहीं है। खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को वायु गुणवत्ता के आंकड़ों के साथ ट्वीट किया है। सफर इंडिया के मुताबिक, मौसम के शुष्क होने की वजह से प्रदूषण के स्तर पर प्रभाव पड़ रहा है।
Published on:
29 Sept 2021 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
