25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में दो दिन के लिए लग गया कर्फ्यू, जानिए किनको मिली छूट और किन पर पाबंदियां

Delhi Weekend Curfew राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को बीच शुक्रवार रात 10 बजे से वीकेंड कर्फ्यू लग गया है। यह कर्फ्यू सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। हालांकि इस दौरान जरूरी सेवाओं को कर्फ्यू से छूट दी गई है।

3 min read
Google source verification
Delhi Weekend Curfew

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus In Delhi ) की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। इस बीच राजधानी दिल्ली में कोरोना का विस्फोट देखने को मिल रहा है। यहां दोगुना गति से कोविड के नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। यही वजह है कि सरकार इससे निपटने के लिए कड़े कदम उठा रही है। तमाम पाबंदियों के जरिए कोरोना को काबू करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में केजरीवाल सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू ( Delhi Weekend Curfew ) जैसे बड़ा कदम उठाया है। ये वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से लग गया है, जो सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। हालांकि इस दौरान जरूरी सेवाओं को कर्फ्यू से छूट दी गई है।

राजधानी दिल्ली में कोरोना बेलगाम रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में 15,097 नए मामले आए हैं। पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 15 फीसदी के पार पहुंच चुकी है। इस बीच शुक्रवार से वीकेंड कर्फ्यू लागू होने जा रहा है। इस दौरान लोगों को बिना वजह घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। जानिए पाबंदियों के बीच किन क्षेत्रों में रहेगी छूट और कहां नहीं।

यह भी पढ़ेँः कोरोना का IHU वैरिएंट Omicron से ज्यादा संक्रामक - एक्सपर्ट्स

इन लोगों को दिखाना होगा ई-पास

- वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति से जुड़े लोगों को कर्फ्यू के दौरान आने-जाने के लिए ई-पास जारी किए जाएंगे।
- ई-पास के लिए दिल्ली सरकार की वेबसाइट www.delhi.gov.in पर आवेदन करना होगा।
- जिलों के डीएम अपने एरिया में इस तरह की गतिविधियों से जुड़े लोगों के लिए ई-पास जारी करेंगे।
- जिन लोगों को अपना पहचान पत्र दिखाकर कहीं भी आने-जाने की पहले से छूट मिली हुई है या जो अस्पताल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे या कहीं एग्जाम देने जा रहे होंगे, ऐसे लोगों को छोड़कर जिन्हें आवश्यकता होगी, उनके लिए डीएम ऑफिस द्वारा अलग से ई-पास जारी किए जाएंगे।
- डीडीएमए के आदेश में ऐसे लोगों को दो श्रेणियों, आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति और एग्जम्प्टेड कैटिगरी में रखा गया है।

इनको दी गई छूट

- हॉस्पिटल, डायग्नोस्टिक सेंटर, क्लीनिक, वैक्सीनेशन सेंटर, मेडिकल इंश्योरेंस ऑफिसर, फॉर्मेसी, फार्मा कंपनियां और अन्य मेडिकल और हेल्थ सर्विसेज से जुड़े लोग
- फूड, ग्रॉसरीज, फल- सब्जियां, डेयरी-मिल्क बूथ, मीट और फिश, एनमिल फूडर, फार्मास्यूटिकल्स, ऑप्टिशियन, बिजली के पंखे, एजुकेशनल बुक्स, दवाइयों और मेडिकल उपकरणों के सप्लायर।
- वेटेनरी सर्विसेज, एनिमल केयर शेल्टर और पेट फूड शॉप।
- न्यूजपेपर डिस्ट्रिब्यूशन से जुड़े लोग
- रिजर्व बैंक और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग
- टेलीकम्यूनिकेशन, इंटरनेट सर्विसेज, ब्रॉडकास्ट और केबल सर्विस, आईटी इनेबल सर्विसेज।
- पेट्रोल पंप, एलपीजी, सीएनजी, पेट्रोलियम और गैस आउटलेट से जुड़े लोग
- वॉटर सप्लाई, पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रब्यूशन यूनिट्स और उनसे संबंधित अन्य सेवाओं से जुड़े लोग।
- ट्रांसपोर्टेशन और सभी तरह की कार्गो सर्विसेज से जुड़े लोग
- एविएशन और उससे संबंधित अन्य सेवाओं से जुड़े लोग।
- सरकारी और प्राइवेट सिक्योरिटी सेवाओं से जुड़े लोग
- इलेक्ट्रिशन, प्लंबर, वॉटर प्यूरिफायर की रिपेयरिंग जैसे कामों और सेवाओं से जुड़े लोग

- आपकी ट्रेन, बस या फ्लाइट वीकेंड कर्फ्यू के दौरान किसी भी वक्त की है तो आप रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या एयरपोर्ट जा सकते हैं। आपके पास टिकट होना जरूरी है।

यह भी पढ़ेँः Delhi में कोरोना की 5वीं लहर! स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-आज आ सकते हैं 10 हजार केस

इनको नहीं छूट


- NCR में रहते हैं तो भी दिल्ली जाने पर पाबंदियां लागू हो जाएंगी।
- अगर आप एनसीआर में रहते हैं तो बिना वजह दिल्ली नहीं जा सकते। हां, अगर जरूरी सेवा से जुड़े हैं या कोई वाजिब कारण है तो जाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज और आईडी कार्ड होना जरूरी है।
- जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी।