
सम्राट चौधरी के साथ दूसरे नेताओं की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। (फोटो सोर्स : IANS)
Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है। उनके एक समर्थक के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से धमकी भरा मैसेज आया था। मैसेज में बदमाश ने 24 घंटे के अंदर डिप्टी सीएम को गोली मारने की धमकी दी है। अज्ञात नंबर से धमकी भरा मैसेज आने के बाद समर्थक घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और मोबाइल नंबर के ज़रिए संदेश भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
डिप्टी सीएम के समर्थक के मोबाइल में आए मैसेज में लिखा था- मैं सम्राट चौधरी को 24 घंटे के भीतर गोली मार दूंगा। मैं सच कह रहा हूं। धमकी भरा मैसेज पढ़कर समर्थक घबरा गए और उपमुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया। संदेश देखते ही पुलिस अधिकारियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिप्टी सीएम के समर्थक के फोन पर यह धमकी शनिवार को आई। जिस नंबर से यह मैसेज भेजा गया है, उसे ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली है ताकि धमकी देने वाले की सही लोकेशन और पहचान सामने आ सके। फिलहाल मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली जा रही है।
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को भी सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख पर बम से हमला करने का दावा किया गया था। यह धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के ज़रिए दी गई थी। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने पटना के साइबर क्राइम थाने में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में बिहार के नेताओं को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी धमकी मिली थी। वहीं सांसद उपेंद्र कुशवाहा को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। वैशाली की सांसद वीणा देवी को एक अनजान नंबर से फ़ोन आया, जिसमें धमकी दी गई। फ़ोन करने वाले ने गालियां दीं और कहा, "मार देंगे।" इसके बाद उन्होंने फ़ोन काट दिया। उन्होंने तुरंत सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
Published on:
27 Jul 2025 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
