‘डंडे मार-मार के कराया विकास का काम’, बिहार के आरा में बोले केंद्रीय मंत्री आर के सिंह
बिहार के आरा में लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने कहा कि "जो काम हमको दिया गया उसे ऐसा डंडा मारकर कराया है कि वैसा काम न पहले कभी हुआ न हमारे बाद हुआ है। बुलंदी और ईमानदारी से किसी का परवाह किए बिना काम किया।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "यहां पर गृह सचिव का काम दिया गया तो डंडा मार कर चलाया, रोड बनाने का काम दिया गया तो उसे साढ़े 3 साल में काम डंडा मारके किया। वहीं हमारे समय में किसी को भष्ट्राचार करने की अनुमति नहीं थी, बहुत सारे ठेकेदार जेल चले गए।"